पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार अब खत्म हो गया है, लाभार्थियों के खाते में पीएम मोदी काशी से रकम जारी करेंगे. पीएम मोदी 18 जून को काशी दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी मौके पर वह वाराणसी से किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे. किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की गई है.
मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला है किसान हित में लिया गया है, जिसके तहत किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार ने अब तक पीएम किसान की 16 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में भेज चुकी है. आखिरी बार 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) को ट्रांसफर किया गया था.
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर 10 जून को कर दिए थे, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त के रूप में लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के काशी में किसान सम्मेलन करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर व जिला पदाधिकारियों की बीते दिन बैठक हुई. इसमें भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी स्थानीय दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today