PM Kisan: कल जारी होगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, इस तरह चेक करें अपना स्टेटस

PM Kisan: कल जारी होगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, इस तरह चेक करें अपना स्टेटस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार अभी तक 14 किस्त जारी कर चुकी है. खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत किसानों साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं.

Advertisement
PM Kisan: कल जारी होगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, इस तरह चेक करें अपना स्टेटसकल जारी होगी पीएम किसान की 15वीं किस्त.( सांकेतिक फोटो)

केंद्र सरकार कल यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेगी. इसके लिए सरकार ने सारी तैयारी कर ली है. खास बात यह है कि इस बार राजस्थान के सीकर जिले में 16191 किसान पहली बार इस योजना का लाभ उठाएंगे. ऐसे में इन किसानों के बीच खुशी की लहर है. इन किसानों का कहना है कि वे पीएम किसान की राशि से रबी फसलों की बुवाई समय पर कर सकेंगे. अब उन्हें खाद और बीज के लिए किसी से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा.

केंद्र सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके तहत किसानों के खाते में सुबह साढ़े 11 बजे 15वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि सीकर जिले के किसानों के खाते में कल सुबह साढ़े 11 बजे पीएम किसान की 15वीं किस्त पहुंच जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 28 जुलाई को 14वीं किस्त जारी की थी. तब पीएम मोदी ने 14वीं किस्त के लिए 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की थी. 8 करोड़ से अधिक किसानों ने योजना का लाभ भी उठाया था. जबकि, सीकर जिले में 1.66 लाख किसानों के खाते में 14वीं किस्त की राशि आई थी. लेकिन, इस बार सीकर में 1.82 लाख किसान 15वीं किस्त का लाभ उठा पाएंगे.

 

साल में सरकार देती है 6000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार अभी तक 14 किस्त जारी कर चुकी है. खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत किसानों साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये के तीन समान किस्तों में कर के किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. 15वीं किस्त जारी करने के बाद सरकार अगले साल 16वीं किस्त जारी करेगी.

ये भी पढ़ें- World diabetes day 2023: किसान की उगाई ये चीजें खाएं और डायबिटीज से खुद को बचाएं 

ऐसे चेक करें स्टेटस

15 नवंबर को 15वीं किस्त जारी होने के बाद आप तुरंत स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इससे आको मालूम पड़ जाएगा कि आपके खाते में किस्त की राशि आई है कि नहीं. खास बात यह है कि स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां पर आपको ‘फार्मर कार्नर’ दिखाई देगा. ‘फार्मर कार्नर’ पर जाने के बाद आप बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, आधार  नंबर या फिर बैंक अकाउंट नबंर में से किसी एक का इस्तेमाल करके स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपको तुरंत मालूम पड़ जाएगा कि आपको पैसा मिला है या नहीं. 

ये भी पढ़ें- अब आग और चूल्हे का झंझट खत्म, ठंडे पानी में पकेगा ये चावल, बिहार में शुरू हुई खेती

 

POST A COMMENT