PM Kisan Scheme: केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सरकार एक ओर जहां नए लाभार्थियों को जोड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ नियमों के खिलाफ योजना का लाभ ले रहे किसानों का नाम काटने की तैयारी में है. ऐसे में कई किसान आगामी किस्त से हाथ धो बैठ सकते हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर महत्वपूर्ण नोट जारी कर आगाह किया है कि सभी लाभार्थी किसान योजना में अपनी पात्रता की स्थिति की जांच कर लें.
पीएम किसान पोर्टल पर जारी नोट में कहा गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने कुछ संदिग्ध मामलों की पहचान की है. ऐसे मामलों में लाभार्थियों को मिलने वाले योजना लाभ को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. ऐसे में भौतिक सत्यापन (फील्ड वेरिफिकेशन) के बाद ही तय होगा कि वे योजना के पात्र हैं या नहीं. अगर वे पात्र पाए गए तो उन्हें फिर से बहाल कर लाभ मिलने लगेगा. वहीं, अपात्र पाए जाने पर ऐसे लाभार्थियों को योजना से बाहर कर दिया जाएगा.
सरकारी पोर्टल पर इससे जुड़े उदहारण भी दिए गए है, जिन्हें अस्थायी रूप से लाभ से देने से रोका गया है.
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त (21वीं किस्त) जल्द जारी होने वाली है. बीते दिन यानी मंगलवार को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी दी थी. वे बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने ऐलान किया था कि योजना की किस्त एडवांस में जारी की जाएगी यानी समय से पहले.
इससे पहले पीएम मोदी ने 20वीं किस्त 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जारी की थी. 20वीं किस्त को लेकर किसानों ने काफी इंतजार किया. यह सामान्य रूप से जून-जुलाई में जारी होने वाली समय से देरी से जारी की गई थी.
2019 में केंद्र सरकार ने यह सेंट्रल सेक्टर योजना शुरू की थी, जिसके तहत पात्र किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाते हैं. योजना की राशि 2-2 हजार की तीन समान किस्तों में जारी होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today