पीएम किसान (PM Kisan) की 14वीं किस्त आने वाली है. इसमें किसानों को उनके खाते में दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 27 जुलाई को किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे. इसका कार्यक्रम राजस्थान के सीकर में आयोजित है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम ऐसी योजना है जिसमें हर साल किसानों के खाते में छह हजार रुपये दिए जाते हैं. तीन किस्तों में यह पैसा किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. यह स्कीम पूरी तरह से केंद्र सरकार की फंडिंग वाली योजना है जिसमें राज्य सरकार का कोई पैसा नहीं होता. इस स्कीम को एक दिसंबर 2018 से लागू किया गया है. हालांकि इस स्कीम की कुछ शर्तें हैं जिनका पालन कर ही किसान योजना का पैसा पा सकते हैं. आइए इन शर्तों यानी कि प्रावधानों के बारे में जान लेते हैं.
PM Kisan स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसान को पांच स्टेप्स का पूरा ध्यान रखना होता है. अगर इसमें से एक भी स्टेप अधूरा रह जाए तो किसान को स्कीम की किस्त नहीं मिलेगी. आइए इन पांच नियमों के बारे में जान लेते हैं जिनकी बदौलत किसान को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का पैसा मिलता है.
ऊपर बताए गए चार में से अगर कोई एक भी स्टेप अधूरा है या किसान ने उसका पालन नहीं किया है, तो पीएम किसान स्कीम की राशि नहीं मिलेगी. इसलिए खाते में पीएम किसान स्कीम का पैसा चेक करने से पहले ऊपर बताए गए चारों स्टेप की जांच कर लें. अगर चारों स्टेप को आपने पूरा किया है, तो PM Kisan स्कीम की 14वीं किस्त का पैसा मिलेगा.
#PMKisan योजना का लाभ लेने हेतु सभी किसान 14वीं किस्त आने से पहले अपने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करवाने के साथ डीबीटी विल्कप एक्टिव करें और ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग की जांच https://t.co/nyUOjRnXuP पोर्टल पर कर लें, जिससे समय पर उनके बैंक खातों में राशि स्थानांतरित की जा सके। pic.twitter.com/h3sFI5PRYo
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 25, 2023
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त के लिए लाभुकों को eKYC करवाना अनिवार्य है अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे. लाभार्थी किसान eKYC का वेरिफिकेशन खुद PM-किसान पोर्टल से अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के माध्यम से कर सकते हैं या PMKISAN GOI App को Google Play Store से डाऊनलोड कर के face authentication के माध्यम से अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के माध्यम से लॉगिन करने के बाद अपना और 10 अन्य लाभार्थियों का e-KYC कर सकते है या अपने नजदीकी CSC/जन सुविधा केंद्र से बायोमीट्रिक तरीके से कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today