Pm kisan yojna: प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वी किस्त का इंतजार हुआ ख़त्म , इस दिन यूपी के 1.86 करोड़ किसानों को मिलेगा पैसा

Pm kisan yojna: प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वी किस्त का इंतजार हुआ ख़त्म , इस दिन यूपी के 1.86 करोड़ किसानों को मिलेगा पैसा

किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रत्येक 4 माह में ₹2000 की तीन किस्त उनके पंजीकृत बैंक खाते में दिसंबर 2018 से भेजी जा रही है. उत्तर प्रदेश में योजना का आरंभ से अब तक दो करोड़ 61 लाख 7691 किसान को लाभ मिल चुका है

Advertisement
Pm kisan yojna:  प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वी किस्त का इंतजार  हुआ ख़त्म , इस दिन यूपी के 1.86 करोड़ किसानों को मिलेगा पैसा यूपी में 1.86 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ

किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रत्येक 4 माह में ₹2000 की तीन किस्त उनके पंजीकृत बैंक खाते में दिसंबर 2018 से भेजी जा रही है. उत्तर प्रदेश में योजना का आरंभ से अब तक दो करोड़ 61 लाख 7691 किसान को लाभ मिल चुका है. इन किसानों को कम से कम एक बार योजना का लाभ निश्चित रूप से मिल चुका है. योजना के प्रारंभ से जून 2023 तक सभी 13 किस्त को सम्मिलित करते हुए उत्तर प्रदेश में 56678 करोड रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है.

यूपी में किसानों को पीएम किसान योजना से मिला आर्थिक सहयोग

उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश है. इसलिए केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ भी सबसे ज्यादा प्रदेश के किसानों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई तो वही इस योजना की जारी हुई कुल 13 किस्तों में से सबसे ज्यादा लाभार्थी भी उत्तर प्रदेश से ही है. प्रदेश के अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिला है. वहीं प्रदेश कि किसानों को अब तक 56678 करोड रुपए का भुगतान भी हो चुका है. इस योजना का सर्वाधिक लाभ लेने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. चौदहवीं किस्त 27  जुलाई को जारी होनी है. ऐसे में प्रदेश के1.86 करोड़ किसानों को आने वाली किस्त इंतजार भी सबसे ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें :Minimum Income Guarantee: गारंटीड रोजगार की 'सौगात' तो फि‍र क्यों बेरोजगारी भत्ते की बात!

27 जुलाई को जारी होगी PM किसान की 14वी किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 वी किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. किस्त को जारी होने में अब कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8.53 करोड़ किसानों को योजना के अंतर्गत 14वीं किस्त का भुगतान उनके खाते में किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसान भी इस योजना के लाभार्थी हैं. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया प्रदेश के 1.86 करोड़ किसानों को 4167.41 करोड़ रुपए की धनराशि भी उनके खातों में भेजी जाएगी. 2 लाख पूर्व पंजीकृत एवं 4 लाख open-source से पंजीकृत किसानों का डाटा वैलिडेशन प्रक्रिया के अंतर्गत है जिन्हें इसी किस्त में सम्मिलित करते हुए 10 अगस्त 2023 तक उनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी.

 

POST A COMMENT