PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट कल से ठप, किसान परेशान, कैसे मिलेगा हल, जानिए 

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट कल से ठप, किसान परेशान, कैसे मिलेगा हल, जानिए 

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने की डेट अनाउंस होने के कुछ घंटे बाद से योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ठप है, जो कई घंटे बाद भी रिस्टोर नहीं हो सकी है. इसकी वजह से किसान ई-केवाईसी, अकाउंट स्टैटस, बेनेफिशियरी लिस्ट जैसी सेवाओं की अपडेट नहीं जान पा रहे हैं.

Advertisement
PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट कल से ठप, किसान परेशान, कैसे मिलेगा हल, जानिए 17वीं किस्त की डेट अनाउंस होने के कुछ घंटे बाद से वेबसाइट ठप.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने की डेट अनाउंस होने के कुछ घंटे बाद से योजना की ऑफिशियल वेबसाइट ठप हो गई है, जो कई घंटे बाद भी रीस्टोर नहीं की जा सकी है. इसकी वजह से किसान ई-केवाईसी, अकाउंट स्टैटस, बेनेफिशियरी लिस्ट जैसी सेवाओं का अपडेट नहीं जान पा रहे हैं. ऐसे में परेशान किसान हेल्पलाइन का सहारा ले सकते हैं, जिससे उन्हें मदद मिल सकती है. 

9 करोड़ किसानों के खाते में आना है पैसा

कई महीनों से पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे किसानों को बीते दिन बड़ी राहत मिली, जब 17वीं किस्त आने की डेट जारी की गई. पीएम मोदी 18 जून को काशी दौरे पर रहेंगे और उस दिन वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी मौके पर वह वाराणसी से किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे. इस बार 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये के करीब रकम जारी की जाएगी. 

कल शाम से नहीं खुल रही वेबसाइट

17वीं किस्त जारी करने की डेट आने के कुछ घंटे बाद ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट ठप हो गई है. 12 जून की शाम से 13 जून को खबर लिखे जाने तक वेबसाइट नहीं खुल रही थी. इससे किसान और लाभार्थी परेशान हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनकी किस्त का पैसा रुक न जाए. वेबसाइट नहीं खुलने से ई-केवाईसी सुविधा का लाभ भी नहीं मिल रहा है. जबकि, बेनेफिशियरी लिस्ट, अकाउंट स्टैटस जैसी सेवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. 

इस वजह से ठप हुआ पोर्टल 

पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि मेंटेनेंस कार्य की वजह से PMKISAN पोर्टल 12 जून 2024 को शाम 05:00 बजे से 07:00 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगा. लेकिन, अब 13 जून को 11 बजे तक भी पोर्टल एक्टिव नहीं हो सका है. वेबसाइट कब तक रीस्टोर होगी इस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. 

हेल्पलाइन से मदद लें 

परेशान किसान ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी दिक्कत परेशानी का हल जा सकते हैं. 
PM Kisan Helpline No: 

  • 011-24300606,
  • 155261 

इन नंबरों पर कॉल की जा सकती है.

16 किस्तों में 3 लाख करोड़ जारी हो चुके 

केंद्र सरकार ने अब तक पीएम किसान की 16 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में भेज चुकी है. आखिरी बार 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) को ट्रांसफर किया गया था. किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की गई है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT