इस योजना के तहत सरकार किसानों को बिजनेस करने के लिए देगी 15 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन

इस योजना के तहत सरकार किसानों को बिजनेस करने के लिए देगी 15 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन

किसानों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक और योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को बिजनेस करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. यह योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है.

Advertisement
इस योजना के तहत सरकार किसानों को बिजनेस करने के लिए देगी 15 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदनकिसानों के लिए नई योजना (सांकेतिक तस्वीर)

देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए और उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं ताकि किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) चलाई जा रही है. इसके तहत देश के किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा सिंचाई, कृषि उपकरण और कृषि से जुड़ी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए भी सरकार की तरफ से किसानों को मदद की जाती है. 

किसानों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक और योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को बिजनेस करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. यह योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि यह कौन सी योजना है. इस योजना के लिए किसान कैसे आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का नाम पीएम किसान एफपीओ योजना है.

ये भी पढ़ेंः चेन्नई में भी नेफेड ने शुरू की 35 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री, 120 टन है रोज खपत

किसानों को मिलेंगे 15 लाख रुपये 

यह एक ऐसी योजना है इसका लाभ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े किसानों को दिया जाएगा. भारत के किसानों को व्यावसायिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. 11 किसानों के एक समूह वाले एफपीओ को कृषि से जुड़े नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सरकार का लक्ष्य इस योजना के जरिए फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की मदद कर कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है. इस योजना के तहत एफपीओ से जुड़े किसान को ही लाभ मिलगा.

ये भी पढ़ेंः मक्का की ये हाइब्रिड किस्म हरे चारे में भी इस्तेमाल होगी, 413 क्विंटल तक उपज देने में सक्षम, जानिए फायदे

इस तरह करें आवेदन

योजना का लाभ सिर्फ उस एफपीओ को मिलेगा जिसमें कम से कम 11 किसान जुड़े हुए हैं. इसलिए लाभ लेने के लिए एफपीओ से जुड़ा होना जरूरी है. अगर आप किसान हैं और एफपीओ से जुड़े हुए हैं तो योजना के तहत आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.enam.gov.in  पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवेदन में जो जानकारी मांगी गई है उसे भरें. फिर सब्मिट का बटन क्लिक करना होगा. इस आवेदन में एफपीओ के एमडी और इसका मेल आईडी और फोन नंबर भी डालना होगा. तब जाकर आप आवेदन कर सकते हैं.

 

POST A COMMENT