प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 18वीं किस्त जारी की. इस बार 9.4 करोड़ से अधिक किसानों ने 18वीं किस्त का लाभ उठाया. जबकि, इसके लिए केंद्र सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करनी पड़ी. वहीं, अगर उड़िशा की बात करें, तो यहां पर 31.51 लाख से अधिक किसानों को 18वीं का फायदा मिला है. उनके खातों में 689.11 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता पहुंच गई है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दी है.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि जून में 29.73 लाख किसानों को 17वीं किस्त मिली थी, जबकि इस बार 1.77 लाख अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सभी पात्र किसानों को पीएम किसान योजना में शामिल करना है. इसे हासिल करने के लिए नुआखाई से दो महीने का विशेष अभियान शुरू होगा. उन्होंने किसानों से योजना का लाभ उठाने के लिए ब्लॉक स्तर पर जन सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) में अपना नाम पंजीकृत करने की अपील की. यह सुविधा सीएम किसान योजना पर भी लागू होती है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में रबी फसलों के लिए हो सकता है डीएपी का संकट, मांग के मुकाबले कम आवंटन ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, माझी ने किसानों से रबी फसलों के लिए पीएम किसान सहायता का प्रभावी ढंग से उपयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के किसानों और वन अधिकार अधिनियम के लाभार्थियों को पीएम किसान योजना में शामिल करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की घोषणा की, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके.लकिसानों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी उनका कल्याण सुनिश्चित करना है.लसीएम ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला.
वहीं, बिहार के 76,18,784 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का लाभ मिला है. इसके तहत करीब के 1,152 करोड़ रुपये छोटे और सीमांत किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफ़र किए गए. बिहार कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि आज देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 18वीं किस्त के रूप में बिहार के 76,18,784 किसानों के बैंक खाते में 1,552 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया. इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने जारी की PM Kisan की 18वीं किस्त, 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंचे 2000 रुपये
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today