8 करोड़ किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का पैसा, स्कीम का लाभ पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

8 करोड़ किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का पैसा, स्कीम का लाभ पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पीएम मोदी आगामी 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी में आयोजित जनसभा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर करेंगे. इस बीच जो किसान अब तक योजना का लाभ नहीं ले सके हैं उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया है. 

Advertisement
8 करोड़ किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का पैसा, स्कीम का लाभ पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशनपीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों को 3 दिन बाद किस्त का पैसा मिलने वाला है. पीएम मोदी 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर करेंगे. प्रत्येक लाभार्थी किसान को 2 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि, जो किसान अब तक योजना का लाभ नहीं ले सके हैं उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया है. 

झारखंड के खूंटी से जारी होगी रकम 

पीएम मोदी आगामी 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी में आयोजित जनसभा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर में 14वीं किस्त के तहत 17000 करोड़ रुपये जारी किए थे. यह रकम 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई थी. जबकि, उससे पहले 13वीं किस्त का पैसा फरवरी 2023 में जारी किया गया था.

15 नवंबर को 15वीं किस्त का पैसा मिलेगा 

13वीं और 14वीं किस्त का पैसा पा चुके किसान अब 15वीं किस्त का पैसा 15 नवंबर पा सकेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है. केंद्र सरकार की योजना के तहत पीएम किसान के तहत दी जाने वाली रकम 3 बार में 2-2 हजार रुपये के रूप में लाभार्थियों के खाते में जारी की जाती है. 15वीं किस्त में भी किसानों को 2 हजार रुपये मिलने हैं. 

किस्त का पैसा पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी जरूर करवाने के निर्देश लाभार्थी किसानों से की गई है. कहा गया है कि दिवाली की खुशी को दोगुनी करने के लिए 15वीं किस्त आने से पहले ही सभी किसान अपनी e-kyc करवाएं ताकि डीबीटी के माध्यम से अग्रिम किस्त की धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में हस्तांतरित हो सके.किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से भी आज ही eKYC करवा सकते हैं. 

लाभार्थी किसानों को ये 4 जरूरी काम करने होंगे

  1. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 15वीं किस्त का पैसा पाने के लिए 4 जरूरी काम करने होंगे. 
  2. लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी.
  3. पीएम किसान लाभार्थियों का बैंक खाता एनपीसीआई से जुड़ा होना चाहिए. 
  4. पात्र लाभार्थियों की केवाईसी डिटेल्स भी कंप्लीट होनी चाहिए.
  5. भू-सत्यापन यानी भूमि संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी है.
  6. लाभार्थी को किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब उसका नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें - सोना सबसे मुनाफे वाला सौदा बना, पिछली धनतेरस में खरीदे गए सोने की वैल्यू 21 फीसदी बढ़ी, निवेशक मालामाल 

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका 

  • आवेदक किसान सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें.
  • इसके बाद न्यू फारमर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.
  • अब दी जा रही भाषाओं में अपनी भाषा का चुनाव करें.
  • रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में जो लागू हो उस पर क्लिक करें.
  • अब आधार, मोबाइल नंबर दर्ज करें और राज्य सेलेक्ट करने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें.
  • अब ओटीपी नबंर दर्ज करें और प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • मोर डिटेल्स पर एंटर करें और स्टेट सेलेक्ट करने के बाद जिला, बैंक और आधार कार्ड के हिसाब से जानकारी दर्ज करें.
  • अब आधार ऑथंटिकेशन के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद खेती की जानकारी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन कंफर्मेशन का मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

 

POST A COMMENT