UP Anganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी की भर्तियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में यूपी के मिर्जापुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi workers) के लिए 275 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. मिर्जापुर की जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने किसान तक से बातचीत में बताया कि 20 अप्रैल तक अभ्यर्थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट upaganbadibharti.com पर कैंडिडेट्स अपना आवेदन ऑनलाइन करना होगा. अब डीएम के अनुमोदन पर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 20 अप्रैल की गई है.
उन्होंने बताया कि इससे पहले 10 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख थी. लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी खामी आ रही थी. जिसकी वजह से कई अभ्यर्थियों अपना आवेदन नहीं कर सके. अब डीएम प्रियंका निरंजन के अनुमोदन पर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 20 अप्रैल की गई है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने आगे बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 275 पदों के लिए 20 अप्रैल तक आवेदन अभ्यर्थी कर सकेंगे. कोई भी अभ्यर्थी वंचित न रहने पाएं, इसलिए तारीख को बढ़ाया गया है. 13 मार्च से आवेदन शुरू था, जहां 10 अप्रैल आखिरी तिथि थी. अब 20 अप्रैल तक अभ्यर्थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन कर सकेंगे. वाणी वर्मा ने बताया कि मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को हर महीने 8000 रुपये तक की सैलरी मिलती है. वहीं, लेडी सुपरवाइजर को 20000 रुपये महीने जबकि मिनी आंगनवाड़ी वर्कर को 6000 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा आंगनवाड़ी हेल्पर को 4000 रुपये तक की सैलरी दी जाती है.
1-महंगाई भत्ता
2- परिवहन भत्ता
3- मकान किराया भत्ता
4- भविष्य निधि
5- अन्य भत्ते
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए 12वीं पास महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं. हालांकि, जिस ब्लॉग में भर्ती निकली होती है तो महिला को उस ब्लॉक का भी निवासी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
UP में नदियों के प्रदूषण को कम करने के लिए रोडमैप तैयार, कुकरैल और नाइट सफारी की भी बदलेगी तस्वीर
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today