छूटे किसानों को सीएम किसान योजना से जोड़ेगी राज्य सरकार, 3 किस्तों में मिलते हैं 12500 रुपये 

छूटे किसानों को सीएम किसान योजना से जोड़ेगी राज्य सरकार, 3 किस्तों में मिलते हैं 12500 रुपये 

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने कहा कि सीएम किसान योजना के तहत नए किसानों को शामिल करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. विधानसभा में उन्होंने कहा कि गरीब किसानों को लाभ देने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है. इसी के तहत योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जानी है.

Advertisement
छूटे किसानों को सीएम किसान योजना से जोड़ेगी राज्य सरकार, 3 किस्तों में मिलते हैं 12500 रुपये पात्र किसान परिवारों को सालाना 12,500 रुपये दिए जाते हैं.

ओडिशा राज्य सरकार के किसानों, भूमिहीन किसानों या दूसरे के खेत बटाई पर लेकर कृषि करने वाले परिवारों को लाभ देने के लिए सीएम किसान योजना चला रही है. इस योजना का लाभ लेने से छूटे पात्र किसानों को जोड़ा जाएगा. सीएम किसान योजना के तहत किसान परिवारों को सालाना 12,500 रुपये की नकद राशि खाते में ट्रांसफर की जाती है. ओडिशा के उप मुख्यमंत्री ने योजना से छूटे किसानों को जोड़ने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. योजना के लिए 1,935 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं. 

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत नए किसानों को शामिल करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. विधानसभा में उन्होंने कहा कि गरीब किसानों को लाभ देने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है. इसी के तहत मुख्यमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जानी है. इसके लिए सबसे पहले छूटे पात्र किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा. 

रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए किसान जुड़ेंगे

उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने विधानसभा में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने पहले बजट भाषण में पिछली बीजद सरकार की कालिया आजीविका और आय संवर्धन के लिए कृषक सहायता योजना की जगह मुख्यमंत्री किसान योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसके तहत योजना का लाभ लेने के लिए कुछ किसानों के आवेदन मिले हैं. लेकिन, अभी भी बड़ी संख्या में पात्र किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सका है. 

बकरी पालन, मुधमक्खी पालन करने वाले भी पात्र 

मुख्यमंत्री किसान योजना के लिए राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,935 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं. कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग का प्रभार संभालने वाले केवी सिंह देव ने ने कहा कि राज्य के किसानों को सशक्त बनाने के लिए योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों और भूमिहीन कृषि परिवारों को दिया जाएगा. इसके अलावा योजना का लाभ उन किसानों को भी मिलेगा जो बकरी पालन, बत्तख पालन, मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन आदि में लगे हैं. 

भूमिहीन कृषि परिवारों को 12,500 रुपये मिलेंगे 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को दो किस्तों में प्रति वर्ष 4,000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भूमिहीन कृषि परिवारों को तीन किस्तों में 12,500 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए किसान मुख्यमंत्री किसान पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पात्र किसानों को आधार, राशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. वहीं, योजना का लाभ देने के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने की भी तैयारी चल रही है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT