ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को संबलपुर में 'सीएम किसान योजना' की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने 925 करोड़ रुपये की राशि जारी की. इससे 46 लाख किसानों को सीधा फायदा पहुंचा. खास बात यह है कि इस योजना के तहत साल में दो किस्तें जारी की जाएंगी. ये किस्तें नुआखाई और अक्षय तृतीया पर जारी की जाएंगी. इसके तहत प्रत्येक छोटे और सीमांत किसान को दो किस्तों में 4,000 रुपये दिए जाएंगे.
वहीं, इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि भूमिहीन किसान परिवारों सहित कुल 46 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि केंद्र पीएम-किसान योजना के तहत प्रत्येक किसान को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये दे रहा है. ऐसे में ओडिशा के किसानों को अब उनके बैंक खातों में सालाना 10,000 रुपये मिलेंगे. नुआखाई से रबी की फसल की तैयारी शुरू होने के कारण, पहली किस्त का वितरण आज ही कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसान इस राशि का उपयोग खेती के उपकरण, बीज, खाद और कीटनाशक खरीदने के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सीएम किसान लाभार्थियों के बच्चों को तकनीकी पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति योजना भी शुरू की है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ से कपास, सोया, मक्का सहित इन फसलों को भारी नुकसान, किसान कर रहे मुआवजे की मांग
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि सरकार पात्र किसान के बेटे या बेटी को 2 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दे रही है. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण सीएम-किसान के सभी लाभार्थियों को पीएम-किसान योजना के तहत शामिल नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा इस अंतर को पाटने के लिए, हमारी सरकार ने आज से पीएम-किसान योजना के तहत सभी पात्र पंजीकृत किसानों को शामिल करने के लिए दो महीने का संतृप्ति अभियान शुरू किया है. माझी ने कहा कि पिछली बीजद सरकार ने 2014 में पश्चिमी ओडिशा के सोहेला में धान किसानों को 100 रुपये का बोनस देने की घोषणा की थी. हालांकि, 2024 में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इसे लागू करने में विफल रही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 3,100 रुपये के एमएसपी पर धान खरीदने का वादा किया था और अब हम एक क्विंटल धान पर 800 रुपये बोनस देने जा रहे हैं. हमने भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार (खजाना) को फिर से खोलने का वादा किया था और उनके आशीर्वाद से हमने भगवान के खजाने को फिर से खोल दिया है. माझी ने आगे कहा कि ओडिशा सरकार ने संबलपुर में एम्स बनाने के लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा है. इस अवसर पर, माझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी और स्थानीय विधायक जयनारायण मिश्रा की उपस्थिति में सीएम-किसान पोर्टल और कृषक ओडिशा एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें- Buffalo Calf Care: जन्म के पहले घंटे से शुरू कर दें भैंस के बच्चे की देखभाल, जरूर पढ़ें ये 22 टिप्स
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today