Buffalo Calf Care: जन्म के पहले घंटे से शुरू कर दें भैंस के बच्चे की देखभाल, जरूर पढ़ें ये 22 टिप्स
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक हेल्दी बच्चा होगा तो बड़े होकर मुनाफा कराएगा. नहीं तो जरा सी लापरवाही के चलते गाय-भैंस के बच्चों की जन्म के साथ ही मौत भी हो जाती है. अगर बच्चे के पैदा होते ही कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो उन्हें शुरू से ही मुनाफा देने वाला बनाया जा सकता है.
Advertisement
जन्म के साथ ही भैंस के बच्चे की खास देशभाल बहुत जरूरी है.
रिप्रोडक्शन (प्रजनन) और दूध उत्पादन से ही आमतौर पर पशुपालक को मुनाफा होता है. गाय-भैंस हो या फिर भेड़-बकरी रिप्रोडक्शन से ही इनका कुनबा बढ़ता है. इनकी संख्या बढ़ने पर पशुपालक इन्हें बेचकर या फिर इन्हें दूध के लिए तैयार कर मुनाफा कमाते हैं. लेकिन पशुओं के कुनबे की संख्या तभी बढ़ेगी जब हम पैदा होने वाले बच्चे की खास देखभाल करेंगे. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो जब भैंस बच्चा दे तो जन्म के पहले घंटे से ही बच्चे की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए. बच्चे के लिए जन्म से लेकर आने वाले 20 दिन बहुत खास होते हैं. इसके लिए गांव में ही बने पशु चिकित्सा केन्द्र की मदद भी ली जा सकती है.
बच्चे के खानपान और उम्र के हिसाब से उसके लिए शेड कैसा तैयार किया जाए इस पर बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है. क्योंकि यही बच्चा आगे चलकर पशुपालकों को मुनाफा करता है. अगर होने वाला बच्चा फीमेल है तो बड़े होकर दूध दूकर कमाई कराएगा, वहीं अगर मेल है तो उसे ब्रीडर बनाकर पैसा कमाया जा सकता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट भी साइंटीफिक तरीके पशुओं के बच्चों की देखभाल करने की सलाह देते हैं.