सोयाबीन बिक्री के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी, 4892 रुपये MSP पाने के लिए किसान के पास सिर्फ 30 दिन बचे 

सोयाबीन बिक्री के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी, 4892 रुपये MSP पाने के लिए किसान के पास सिर्फ 30 दिन बचे 

मध्य प्रदेश कैबिनेट ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद के लिए 25 अक्टूबर की तारीख तय की थी, जिसके बाद खरीद चल रही है. कृषि विभाग के अनुसार फसल बिक्री के लिए राज्यभर में जिला और तहसील स्तर पर 1400 से अधिक खरीद केंद्र बनाए गए हैं. अब राज्य सरकार ने छूटे किसानों को रजिस्ट्रेशन कर एमएसपी पर सोयाबीन बेचने का मौका दिया है.

Advertisement
सोयाबीन बिक्री के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी, 4892 रुपये MSP पाने के लिए किसान के पास सिर्फ 30 दिन बचे मध्य प्रदेश में सोयाबीन की सरकारी खरीद 25 अक्टूबर से चल रही है.

खरीफ फसलों की सरकारी खरीद 1 अक्तूबर से चल रही है. किसानों को एमएसपी पर अपनी फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर महीने से कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी सोयाबीन किसानों की उपज खरीद चल रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों से अपील की है कि अभी भी उनके पास एमएसपी पर फसल बेचने का समय है, सिर्फ उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी चल रही है. राज्य में सोयाबीन की सरकारी खरीद 25 अक्टूबर से चल रही है. लेकिन, काफी किसान रजिस्ट्रेशन से छूट गए थे. ऐसे में उन्हें फायदा मिलेगा. 

सोयाबीन की खेती के मामले में मध्य प्रदेश सबसे आगे रहा है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस बार खरीफ सीजन में किसानों ने जमकर सोयाबीन की खेती है. 27 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन का रकबा पिछले साल की तुलना में करीब 2 लाख हेक्टेयर बढ़कर 125.11 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है. पिछले साल 123.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में सोयाबीन की बुवाई की गई थी. इस बार रकबा बढ़ने की दो वजहें हैं पहली अच्छी बारिश और अनुकूल मौसम और दूसरी सोयाबीन की एमएसपी दर में 292 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी है. 

25 अक्टूबर से 1400 केंद्रों पर चल रही खरीद 

मध्य प्रदेश सरकार सोयाबीन किसानों की उपज खरीद एमएसपी पर करने की घोषणा कर चुकी है. कैबिनेट ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद के लिए 25 अक्टूबर की तारीख तय की थी, जिसके बाद खरीद चल रही है. कृषि विभाग के अनुसार फसल बिक्री के लिए राज्यभर में जिला और तहसील स्तर पर 1400 से अधिक खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जो सरकारी मंडियों, सहकारी समितियों में स्थापित किए गए हैं. किसानों को उनकी उपज का भुगतान 48 घंटे के भीतर पैसा उनके खाते में भेजने के निर्देश दिए गए हैं. 

4892 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा दाम 

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सोयाबीन की सरकारी खरीद 25 अक्टूबर से शुरू करने की जानकारी दी थी. उनके अनुसार 31 दिसंबर तक सोयाबीन की सरकारी खरीद चलेगी. किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 4892 रुपये प्रति क्विंटल पर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि सोयाबीन की पहली बार एमएसपी पर खरीद हो रही है. किसानों में सोयाबीन फसल बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्साह देखा जा रहा है. 

Image

किसानों के पास अभी भी रजिस्ट्रेशन का मौका  

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सोयाबीन फसल बिक्री के लिए अब तक 3.44 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और अभी भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को एमएसपी का लाभ पहुंचाने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. राज्य सरकार ने कहा है कि किसान अभी भी सोयाबीन बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

किसान कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

  1. राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसान फसल बिक्री के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सहकारी समिति, एमपी किसान एप पर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 
  2. किसान फसल बिक्री के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कम्यूनिटी सर्विस सेंटर, साइबर कैफे के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लेकिन, यहां पर उन्हें 50 रुपये फीस देनी होगी.
  3. राज्य सरकार के अनुसार सिकमी, बटाईदार, कोटवार और वन पट्टाधारी किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन केवल सहकारी समिति और मार्केटिंग सहकारी संस्था के केंद्रों पर ही होगा. 
     

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT