बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर सब्सिडी दे रही है सरकार, जानें कैसे करें अप्लाई 

बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर सब्सिडी दे रही है सरकार, जानें कैसे करें अप्लाई 

महाराष्ट्र में साल 2024-2025 के लिए इस स्‍कीम के लिए लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन होगा. जिन किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल के जरिए स्‍प्रे पंप के लिए अप्‍लाई किया होगा, उन्‍हें प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार की तरफ से वर्तमान सत्र के लिए 100 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला किया गया है. महाडीबीटी पर इस योजना की अंतिम तारीख को अब 31 अगस्‍त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर सब्सिडी दे रही है सरकार, जानें कैसे करें अप्लाई किसानों को मिल रही 100 फीसदी सब्सिडी (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

महाराष्‍ट्र को कपास, सोयाबीन और दूसरी तिलहन वाली फसलों के लिए जाना जाता है. अब राज्‍य सरकार ने कपास और सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है. अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए और तिलहन वाली फसलों को प्रोत्‍साहन देने के मकसद से राज्‍य सरकार ने कपास, सोयाबीन और दूसरी तिलहनी फसलों के लिए एक एक्‍शन प्‍लान बनाया है. इस प्‍लान को साल 2022-23 से लेकर 2024-2025 तक के लिए लागू किया जाएगा. सरकार की तरफ से इस प्‍लान में बैटरी से चलने वाले स्‍प्रे पंप पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है. 

मिलेगी 100 फीसदी सब्सिडी 

साल 2024-2025 के लिए इस स्‍कीम के लिए लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन होगा. जिन किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल के जरिए स्‍प्रे पंप के लिए अप्‍लाई किया होगा, उन्‍हें प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार की तरफ से वर्तमान सत्र के लिए 100 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला किया गया है. महाडीबीटी पर इस योजना की अंतिम तारीख को अब 31 अगस्‍त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में किसानों को अब इस योजना के लिए अप्‍लाई करने के लिए दो दिन और मिल गए कृषि विभाग की तरफ से लगातार किसानों से अपील की जा रही है कि वो  https://mahadbt.maharashtra.gov.in/farmer/login/login पर लॉगइन करके जल्‍द से जल्‍द योजना का फायदा उठाएं. 

यह भी पढ़ें-पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा चारा है CSV-32, ऐसे कर सकते हैं इसकी खेती

कैसे करें अप्‍लाई 

आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. 

  • https://mahadbt.maharashtra.gov.in/farmer/login/login पर क्लिक करें. 
  • लाभार्थी किसान अपनी एक यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें. 
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से वो लॉग इन कर सकेंगे. 
  • लॉगइन करने के बाद अप्‍लाई पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद एग्रीकल्‍चरल मैकेनाइजेशन पर क्लिक करें. 
  • फिर मेन कंपोनेंट पर क्लिक करें. 
  • जैसे ही किसान उस पर क्लिक करेंगे तो उन्‍हें कई सेक्‍शन नजर आएंगे. 
  • इनमें बैटरी ऑपरेटेड स्‍प्र पंप (कपास या सोयाबीन) का भी एक सेक्‍शन होगा, जिसे सेलेक्‍ट करके सेव कर लें. 
  • महाराष्‍ट्र सरकार की इस वेबसाइट के मुताबिक अगर किसान को कोई भी परेशान हो रही है तो फिर वह कृषि विभाग के कर्मचारी की मदद ले सकता है. 

यह भी पढ़ें- 
 

 

POST A COMMENT