MSSC Account: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ऑनलाइन कैसे खोलें, मात्र 1000 रुपये से शुरू करें खाता

MSSC Account: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ऑनलाइन कैसे खोलें, मात्र 1000 रुपये से शुरू करें खाता

डाक विभाग ने अक्टूबर 2023 से इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खोलने की शुरुआत की है. इस योजना में निवेश की खास बात ये है कि जमा की गई रकम गारंटी के साथ ब्याज के साथ मिलती है. ब्याज की रकम हर तिमाही में खाते में जमा की जाती है. महिलाओं के अलावा नाबालिग बेटियां भी योजना का लाभ लेने के खाता खुलवा सकती हैं.

Advertisement
MSSC Account: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ऑनलाइन कैसे खोलें, मात्र 1000 रुपये से शुरू करें खातामहिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का लाभ लेने के लिए खााताधारक महिला मासिक न्यूनतम 1,000 रुपये की रकम निवेश कर सकती है,

केंद्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और बचत के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम इस साल अप्रैल से शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को डाकघर या बैंक में खाता खोलने पर निवेश की गई न्यूनतम रकम पर 7.5 फीसदी का गारंटी रिटर्न दे रही है. महिलाएं नियमित निवेश कर 2 लाख रुपये से भी ज्यादा सालाना बचत कर सकती हैं. योजना के तहत खाता खोलने के लिए महिलाओं को बैंक या डाकघर जाने की जरूरत नहीं है. वह ऑनलाइन भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में पेश बजट में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की घोषणा की थी. भारतीय डाक विभाग और कुछ बैंक योजना के तहत महिलाओं और बेटियों के खाते खोल रहे हैं. वहीं, डाक विभाग ने 20 अक्टूबर 2023 से इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खोलने की शुरुआत की है. इस योजना में निवेश की खास बात ये है कि जमा की गई रकम गारंटी के साथ ब्याज के साथ मिलती है. ब्याज की रकम हर तिमाही में खाते में जमा की जाती है. महिलाओं के अलावा नाबालिग बेटियां भी योजना का लाभ लेने के खाता खुलवा सकती हैं. 

जमा की गई राशि गारंटी बढ़कर मिलेगी 

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का लाभ लेने के लिए खााताधारक महिला मासिक न्यूनतम 1,000 रुपये की रकम निवेश कर सकती है, जबकि अधिकतम निवेश राशि 2,00,000 रुपये है. 2 साल के टेन्योर वाली इस निवेश स्कीम में यदि आप सालाना 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो 7.5 फीसदी ब्याज दर के बाद आपको मेच्योरिटी के समय मिलने वाली रकम बढ़कर 1,16,022 रुपये हो जाती है. 

ये भी पढ़ें - Sukanya Yojana: किसान इस सरकारी स्कीम से बेटी को लखपति बना सकते हैं, शादी-पढ़ाई खर्च की टेंशन हो जाएगी दूर

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम खाता ऑनलाइन कैसे खोलें

  1. सबसे पहले इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाएं और जनरल सर्विसेज पर क्लिक करें
  2. इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करें 
  3. अब नई रिक्वेस्ट विकल्प को चुनें और ओके पर क्लिक करें
  4. एमएसएससी स्कीम का खाता खेलने के लिए एससीएसएस अकाउंट विकल्प पर क्लिक करें
  5. इसके बाद डिपॉजिट रकम दर्ज करें 
  6. अब डेबिट खाता यानी लिंक किया गया पोस्ट ऑफिस बचत खाता चुनें
  7. नियम और शर्तों से सहमत होने के लिए चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें
  8. ऑनलाइन सबमिट करे विकल्प पर क्लिक करें
  9. इसके बाद ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें
  10. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
  11. इसके बाद डाउनलोड डिपॉजिट रसीद दिखेगी जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

महिला सम्मान सेविंग स्कीम खाता ऑफलाइन कैसे खोलें

  • सबसे पहले आवेदक को बैंक या डाकघर पर जाना होगा.
  • इसके बाद खाता खोलने का फॉर्म भरें और जमा करें.
  • केवाईसी दस्तावेज आधार और पैन कार्ड जमा करें या केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करें.
  • निकटतम डाकघर में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि जमा करें या चेक जमा करें. 
  • इसके बाद खाता खुल जाएगा.

 

POST A COMMENT