महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए प्रतिमाह 6 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक देने की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र सरकार ने जून में पेश किए गए अपने बजट में बेटियों के लिए माझी लड़की योजना की घोषणा की थी. जबकि, लाडली बहन योजना भी चलाई जा रही है, जिसके बाद युवाओं के लिए भी योजना लाने की मांग ने जोर पकड़ा था. बाद में सरकार को कहना पड़ा था कि वह बेटों के लिए आर्थिक मदद देने वाली योजना लेकर आएगी और अब लाडला भाई योजना की घोषणा करते हुए राज्य के युवाओं को प्रतिमाह नकद राशि देने का ऐलान किया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य सरकार लड़कियों के लिए लाडली बहन योजना लेकर आई है. उन्होंने कहा कि हम लड़कों के लिए लाडला भाई योजना भी लेकर आए हैं. लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास से डिप्लोमा और डिग्री धारक युवकों को हर महीने नकद राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को हर महीने 6000 रुपए सरकार देगी. डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए दिए जाएंगे और डिग्री होल्डर युवकों को हर महीने 10000 रुपये की नकद राशि दी जाएगी. .
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर लड़का-लड़की में फर्क नहीं है, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी. लाडला भाई योजना में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार की तरफ से उन्हें वजीफा दिया जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार 27 जून को पेश किए राज्य के बजट में लाडली बहन योजना ( मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना) की घोषणा की ती. इस योजना के तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके घोषणा के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाया था. उद्धव ठाकरे ने कहा था, 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना आपको मिल गई लेकिन आप हमारे लड़कों के बारे में भी सोचिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today