प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी कि PM Kisan की 14वीं किस्त जारी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों के खाते में 14वीं किस्त जारी की. इस दौरान देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. सरकार ने यह पैसा किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किया. डीबीटी का अर्थ है डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर जिसमें लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट पैसा भेजा जाता है. पीएम किसान की 14वीं किस्त केवल उन किसानों को ही मिली है जिन्होंने पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन का ई-केवाईसी (e-KYC) कराया था. यहां ईकेवाईसी का मतलब इलेक्ट्रॉनिक KYC है. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि आसान से आसान तरीके से e-KYC कैसे करा सकते हैं.
पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिये और फिंगरप्रिंट की मदद से ईकेवाईसी होता था. अब भी हो रहा है. लेकिन सरकार ने किसानों की सहायता में एक नई तकनीक निकाली है जिसमें बिना ओटीपी और फिंगरप्रिंट के किसान आसानी से पीएम किसान की ईकेवाईसी करा सकेंगे. इसके लिए सरकार ने पीएम किसान ऐप (PM Kisan App) लॉन्च किया है जहां आसानी से e-KYC कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव, सरकार ने दिया स्वेच्छा से योजना छोड़ने का विकल्प
बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के किसान अगर पीएम किसान स्कीम की ईकेवाईसी कराना चाहते हैं तो उन्हें मोबाइल में पीएम किसान ऐप डाउनलोड करना होगा. गूगल प्लेस्टोर से इस ऐप को आसानी से लिया जा सकता है. इस ऐप के माध्यम से किसान को अपना चेहरा स्कैन करना होगा. इस प्रोसेस को फेस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस कहते हैं. एक बार चेहरा स्कैन होने के बाद किसान को ओटीपी या फिंगरप्रिंट दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी.
पीएम-किसान ऐप के फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग करें और बिना
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 27, 2023
OTP और फिंगरप्रिंट के अपनी e-KYC को पूरा करेंI #PMKisan pic.twitter.com/8mX2geX6ae
अभी तक किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए किसी जन सुविधा केंद्र पर जाना होता था या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिये ईकेवाईसी करना होता था. इसमें किसानों को बहुत असुविधा होती थी. इससे बचाव के लिए सरकार ने पीएम किसान ऐप में ईकेवाईसी की नई सुविधा जोड़ी है. अगर आप पीएम किसान ऐप से ईकेवाईसी नहीं कराना चाहते हैं तो ओटीपी और बायोमीट्रिक वाला विकल्प पहले की तरह मौजूद है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: जमीन वाले किसानों पर मेहरबान सरकार, भूमिहीनों को कब मिलेगा सम्मान?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today