Ayushman Bharat Card 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ये रहे 5 स्टेप्स

Ayushman Bharat Card 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ये रहे 5 स्टेप्स

मंत्रालय ने कहा कि इस एप्लिकेशन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 सितंबर 2023 को लॉन्च होने के बाद से इस ऐप को 52 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, अब तक महिलाओं के लिए लगभग 14.6 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. 

Advertisement
Ayushman Bharat Card 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ये रहे 5 स्टेप्सकैसे बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड

केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसमें एक स्वास्थ्य बीमा योजना 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' भी है. इसके जरिए भारत के नागरिक 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं. अब तक 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि इस एप्लिकेशन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 सितंबर 2023 को लॉन्च होने के बाद से इस ऐप को 52 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, अब तक महिलाओं के लिए लगभग 14.6 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. 

मंत्रालय ने कहा, "यह योजना महिला लाभार्थियों को जारी किए गए 49 प्रतिशत आयुष्मान कार्डों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में क्षेत्रीय समानता और आय समानता के साथ लैंगिक समानता हासिल करना चाहती है." इन सुविधाओं को देखते हुए अगर आप भी आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.

5 स्टेप्स में बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड

  1. ऑनलाइन कार्ड बनवाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. 
  2. इसके बाद आप सुनिश्चित करें कि आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ हैं, और फिर वेबसाइट पर आगे बढ़ें.
  3. ABHA रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधार कार्ड नंबर डालें और अपना ओटीपी दर्ज करें.
  4. अब, अपना नाम, उम्र और पैन कार्ड नंबर के साथ अपनी जानकारी दर्ज करें.
  5. इसके बाद फॉर्म के मंजूरी की प्रतीक्षा करें, उसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें.

मोबाइल से कर सकते हैं सेल्फ रजिस्ट्रेशन

अगर आप यह कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो आप आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करने के बाद कुछ और जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी. इसके लिए आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड या अन्य दस्तावेजों जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. इसके अलावा अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं या नहीं तो आपको 14555 पर कॉल करना होगा. अगर आपको कॉल के जरिए सहायता नहीं मिल पा रही है तो आप अधिकारी वेबसाइट pmjay.gov.in के जरिए भी अपनी पात्रता जांच सकते हैं.\

 

POST A COMMENT