यूपी में फ्री बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? कौन-कौन से चाहिए दस्तावेज
यूपी फ्री बिजली योजना के तहत 1केवी तक का कनेक्शन सरकार मुफ्त में लगवाएगी. इस योजना के तहत यूपी सरकार थर्मल मीटर लगवाती है. जानिए इसके लिए अप्लाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. फ्री बिजली कनेक्शन के लिए लोगों बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
भारत भले ही तेजी से तरक्की कर रहा हो लेकिन आज भी देश में कई ऐसे गरीब और मजदूर परिवार हैं जो बिजली कनेक्शन में आने वाला खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे कई परिवार जो अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और जीवन यापन कर रहे हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने फ्री बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत की है. फ्री बिजली कनेक्शन के लिए लोगों बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा. इस योजना को झटपट कनेक्शन के नाम से भी जानते हैं.
कैसे करें योजना के लिए अप्लाई
यूपी फ्री बिजली योजना के तहत 1केवी तक का कनेक्शन सरकार मुफ्त में लगवाएगी. इस योजना के तहत यूपी सरकार थर्मल मीटर लगवाती है. जानिए इसके लिए अप्लाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है.
जिसे फ्री बिजली कनेक्शन चाहिए, उसका यूपी का स्थायी नागरिक होना अनिवार्य है.
बीपीएल कार्ड हो जिसे साबित हो सके कि वह गरीबी रेखा से नीचे है.
आवेदक के पास पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए.
फ्री बिजली के लिए आवश्यक है कि न तो आवेदक और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में हो.
अब जब अगली बार आप uppclonline.com वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिये आप कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकेंगे. आपको लेकिन अपना पासवर्ड बदलना होगा. जब आप लॉग इन करेंगे तो आपको Apply New BPL Connection पर क्लिक करना होगा. आपको एक नया कनेक्शन फॉर्म भरना होगा. अपनी फोटो और प्रमाण पत्र समेत सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट कर दीजिए. रिव्यू के बाद बिजली विभाग के कर्मी आपके घर आकर मीटर कनेक्शन लगा देंगे.