Sarkari Scheme: सिंचाई यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन

Sarkari Scheme: सिंचाई यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन

किसानों को सिंचाई के लिए जरूरी साधार समय पर मिल सके इसके लिए सरकार सिंचाई मशीनों और सिंचाई संसाधनों आदि के निर्माण पर सब्सिडी प्रदान करती है. ऐसे में समय-समय पर विभिन्न जिलों के लिए लक्ष्य जारी करके किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं. इसी कड़ी में सरकार ने किसानों के लिए इस खास योजना का आरंभ किया है.

Advertisement
Sarkari Scheme: सिंचाई यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदनफसलों की सिंचाई के लिए किसानों की मदद कर रही सरकार

फसल की वृद्धि के लिए उसे समय-समय पर कई चीजों की जरूरत पड़ती है. अगर फसलों को सही समय पर खाद न दी जाए तो इसका असर उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी देखने को मिल सकता है. उसी प्रकार यदि फसल को पानी न मिले तो उससे भी फसल को नुकसान हो सकता है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. कुछ समय पहले तक फसलों की सिंचाई के लिए किसान बारिश पर निर्भर रहते थे. लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश के पैटर्न में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किसानों को इस परेशानी से निकालने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना से किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके.

किसानों को सिंचाई के लिए जरूरी साधार समय पर मिल सके इसके लिए सरकार सिंचाई मशीनों और सिंचाई संसाधनों आदि के निर्माण पर सब्सिडी प्रदान करती है. ऐसे में समय-समय पर विभिन्न जिलों के लिए लक्ष्य जारी करके किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट, पाइपलाइन सेट, पंप सेट (डीजल/इलेक्ट्रिक), रेनगन सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध कराने के लक्ष्य जारी किये गये थे.

किसान किन यंत्रों के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

देश के किसानों की आवश्यकता और मौसम के आधार पर की जा रही खेती को देखते हुए योजनाओं का संचालन किया जाता है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो. ऐसे में आइए जानते हैं एमपी सरकार ने किसानों से किन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे हैं.

ये भी पढ़ें: Agriculture Loan: किसानों से अब जबरन कर्ज नहीं वसूल पाएंगे बैंक, पास हुआ ये बिल, यहां जानें सबकुछ

  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन - स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंप सेट (डीजल/इलेक्ट्रिक)
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (micro irrigation) - स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम (जिले कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी के लिए. ) 
  • राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन – स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट.
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा- स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट  (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल के लिए. )
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाईप लाईन सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत)  (जिले कटनी, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर के लिए.)
  • बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत) ( सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया, निवाड़ी.)

सिंचाई यंत्रों पर कितना मिलता है अनुदान?

मध्य प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई उपकरणों पर किसान की श्रेणी और जोत की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी देने का प्रावधान है, जो 40 से 55 प्रतिशत तक है. इसमें जो किसान सिंचाई उपकरण खरीदना चाहते हैं वे सिंचाई उपकरण की लागत के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर देख सकते हैं.


 
POST A COMMENT