छोटी जोत वाले किसानों को आजीविका के लिए खेती के साथ मजदूरी पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में किसान असंगठित क्षेत्र में बतौर मजदूर जुड़ते हैं. कई बार असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को बेरोजगारी और गरीबी का सामना करना पड़ता है. उनके संघर्ष और रोज की परेशानियों को कम करने के लिए सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड मुहैया करवाया जाता है ताकि आर्थिक रूप से उन्हे ऊपर उठाया जा सके. इस ई-श्रम कार्ड के जरिये असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाता है. आईये जानते हैं कि ई श्रम कार्ड क्या है और किसान कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं.
असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार नें ई-श्रम कार्ड योजना का संचालन किया है. इस योजना के तहत मजदूर वर्ग के लोगों को निश्चित धनराशि दी जाती है.
ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ मिलेगा.
ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए सरकार लगातार श्रमिकों को जागरूक करने का काम कर रही है. बकायदा इसके लिए लेबर विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ के बारे में बताया जा रहा है. इसी के साथ ही ई-श्रमिक कार्ड बनाया जाना अति आवश्यक है यह भी बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी श्रमिकों को लेकर सरकार ने कई योजना चलाई थी. जिसके तहत श्रमिक मजदूरों को फायदा भी मिल रहा है. कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार जहाँ श्रमिकों को 500 रुपए देने वाली थी, उसके बदले किसानों को 1000 रुपए खाते में भेजे जा रहे हैं. इसके चलते ऐसा देखा गया है कि बाजारों में मंदी की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में छोटे ओए असंगठित मजदूरों के लिए जीवनयापन मुस्किल हो जाता है.
कोई भी श्रमिक जो गृह-आधारित कामगार, स्व-नियोजित कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है. वो सभी व्यक्ति ई-श्रम कार्ड के लिए अपना पंजीयन हो सकते है.
ई-श्रम कार्ड अगर आपके पास है, तो आप श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे- बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ उठा सकते हैं. आगे इस ई-कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया जाएगा. इससे देश के कामगार श्रमिकों को सस्ता राशन का उपलब्ध हो सकेगा.
कामगार श्रमिक/मजदूर को ई-श्रम कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक होना चाहिए यदि किसी कामगार के पास लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क देना नहीं होता है. आपको बता दें ये सुविधा निशुल्क है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today