Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 651 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई, जिसमें हर महिला को 1,000 रुपये दिए गए. वहीं, राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की किस्त जारी करने के बाद महिलाओं से सीधा संवाद किया. दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. आइए जानते हैं क्या है महतारी वंदन योजना और कैसे ले सकते हैं इसका लाभ.
राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की किस्त जारी करने के बाद महिलाओं से सीधा संवाद किया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की लाभार्थी ममता कश्यप और सत्यवती ध्रुव से बातचीत की. इस दौरान महिलाओं ने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि उन्हें इस योजना से मिली राशि से अपने बच्चों की पढ़ाई और जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दीवाली वे अपने बच्चों के लिए कपड़े और मिठाई भी खरीदेंगी.
ये भी पढ़ें:- रबी फसलों का बीमा कराने के लिए कटऑफ डेट जारी, किसानों के लिए प्रीमियम दर में कटौती
इसी कड़ी में ममता कश्यप ने राष्ट्रपति से बातचीत को अपने जीवन का अनमोल क्षण बताया. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से उन्हें आर्थिक सुरक्षा का एहसास होता है जो उनके परिवार के लिए राहत भरा है. बताते चलें कि इस राशि को महिलाएं अपने परिवार के जरूरी खर्चे और बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का शुभारंभ एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. इसके अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए समय-समय पर आवेदन लिए जाते हैं. इसके लिए ऑनलाईन पोर्टल की लिंक पोर्टल और Mobile App बनाया गया है. इस पोर्टल में हितग्राहियों को Status of Application की जानकारी देने की सुविधा भी दी गई है. साथ ही राज्य स्तर पर योजना से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए Toll Free Helpline नंबर: 1800233448 भी जारी किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इस योजना के पात्रता संबंधी नियमों को बताने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं, आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today