यूपी सरकार छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए डिजिशक्ति योजना के तहत स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन कर रही है. इसके तहत छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं, ताकि मेधावी युवा डिजिटल तरीके से अपनी प्रतिभा को बेहतर कर सकें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में टैबेलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में कहा कि योजना का लाभ 2 करोड़ युवाओं को देना है और डिजिटल मिशन में यूपी को देश के अगड़े राज्यों में शामिल करना है. बता दें कि डिवाइस के जरिए छात्रों को शैक्षिक व करियर संबंधी जानकारी दी जाती है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 4000 छात्रों को टैबेलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों में हमने प्रदेश में 20 लाख से अधिक छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का काम किया है. आज गोरखपुर में भी 4000 से अधिक विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. टैबलेट व स्मार्टफोन में केंद्र और राज्य सरकार की युवाओं से जुड़ी हुई सभी प्रकार की योजनाओं को जोड़ा गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने की योजना नवंबर 2021 में हमने शुरू की थी. हमने यह योजना इस सोच के साथ शुरू की थी कि हम राज्य के युवाओं को डिजिटल रूप से स्वतंत्र बनाएंगे. दो से तीन वर्षों में हमने राज्य में 20 लाख से अधिक छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए हैं. योजना का लाभ 2 करोड़ युवाओं को देना है और डिजिटल मिशन में यूपी को देश के अगड़े राज्यों में शामिल करना है.
यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 35 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने के लिए 3600 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की थी. योगी सरकार ने इस योजना के लिए सैमसंग, एसर और लावा के साथ करार किया है. अब योगी सरकार ने योजना का लाभ 2 करोड़ छात्रों को देने का लक्ष्य तय किया है. ऐसे में इसके लिए खर्च होने वाली अतिरिक्त रकम भी सरकार जल्दी ही जारी कर सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today