रंगीन मछली के व्‍यवसायिक पालन के लिए सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें इससे जुड़ी बातें

रंगीन मछली के व्‍यवसायिक पालन के लिए सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें इससे जुड़ी बातें

भारत में डेयरी और फिशरीज इंडस्‍ट्री को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारें अलग-अलग योजनाएं चला रही हैं. इसी क्रम में सजावटी (रंगीन) मछलियों के पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. केंद्र सरकार इसमें पीएमएमएसवाई के तहत बंपर सब्सिडी दे रही है. जानिए योजना और मछली पालन से जुड़ी सभी बातें...

Advertisement
रंगीन मछली के व्‍यवसायिक पालन के लिए सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें इससे जुड़ी बातेंरंगीन मछली पालन के लिए केंद्र सरकार दे रही सब्सिडी. (फाइल फोटो)

भारत में घरों में रंग-बिरंगी म‍छलियां पालने का चलन काफी पुराना है, लेकिन यह चलन अब और तेजी से बढ़ रहा है. खासकर शहरों में तो लोग साज-सजावट के लिहाज से एक्‍वेरियम में तरह-तरह की रंग-बिरंगी मछलि‍यां पालते हैं. इसका वैश्वि‍क बाजार बहुत बड़ा है. ग्लोबल लेवल यह इंडस्‍ट्री 10 अरब डॉलर से ज्यादा की है. वहीं, यह सालाना 10 प्रतिशत की औसत दर से आगे बढ़ रही है. रंगीन मछली के व्‍यापार में भारत का हिस्सा 1 प्रतिशत से भी कम है.

PMMSY के तहत मिल रही सब्सिडी

यही वजह है कि केंद्र सरकार व्‍यवसाय‍िक तौर पर रंगीन मछलियों के पालन को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है. व्‍यवसायिक तौर रंगीन मछली पालने के लिए ट्रेनिंग जरूरी है. रंग बिरंगी मछली पालन के लिए केंद्र सरकार पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) योजना चला रही है.

25 लाख तक मिल रही सब्सिडी

इस योजना के तहत बैकयार्ड ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट पर 3 लाख रुपये अनुदान, मध्यम आकार की ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट पर 8 लाख रुपये और समाकलित ऑर्नामेंटल मछली पालन केंद्र और पालन यूनिट पर 25 लाख रुपये पर सब्सिडी दी जा रही है. रंगीन मछली पालन के प्रजनन यूनिट्स लगाने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें -  Self Employment : छत्तीसगढ़ में ड्रोन बना ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार का माध्यम

बता दें कि दुनिया में रंगीन मछलियों की लगभग 2500 प्रजातियां हैं. इनमें से 60 प्रतिशत से ज्‍यादा प्रजातियां मीठे पानी में पलती हैं. गोल्डफिश, लाइवबीअरर्स, एंजेल मछली, टेट्रा, डिस्कस और जेबरा डानियो समेत लगभग 30 प्रकार की मछलियां ग्‍लोबल मार्केट में मुख्य स्थान रखती हैं. रंगीन मछली पालन के लिए ये चीजें जरूरी...

  • कम से कम 1000 वर्ग फीट जमीन 
  • ढंके जाने वाले सीमेंट टैंक 
  • पानी की उचित व्‍यवस्‍था (बोरवेल या प्राकृतिक स्रोत से पानी की व्यवस्था)
  • वयस्क मछलियां 
  • ऑक्सीजन सिलेंडर
  • कृत्रिम हवा के लिए मशीन
  • ग्‍लास एक्वेरियम
  • मछली पकड़ने का जाल (फिश नेट)
  • प्लास्टिक की थैलियां (मछली पैक करने के लिए) 
  • पेलेट फूड (मछ‍लियों के लिए दाना) तैयार करने की मशीन 
  • मछलियों के लिए खाना बनाने के लिए जरूरी सामान
  • दवाइयां
  • बिजली व्‍यवस्था (लगातार आपूर्ति व पावर जनरेटर)

व्‍यवसाय की शुरूआत के लिए सबसे पहले बच्चे देने वाली मछलियों का प्रजनन और पालन करना चाहिए. बाद में बाजार की मांग देखते हुए अंडे देनेवाली मछलियों को का पालन फायदेमंद साबित हो सकता है. मछल‍ियों के खाने के लिए मूंगफली की खल, सोयाबीन की खल, चावल का भूसा और झींगा मछली के सिर से तैयार फिश फूड जरूरी है. बेहतर प्रजनन और पालन के रोग मुक्त व्यस्क नर और मछलियां का चयन जरूरी है.

POST A COMMENT