उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को बड़े तोहफे का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस दिवाली पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के सभी लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. उन्होंने आदेश दिया है कि समय के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं और दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों तक फ्री गैस सिलेंडर पहुंच जाना चाहिए. दरअसल ये घोषणा चुनावी वादे के तहत की गई है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा, "दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए.
दरअसल, देश में कुछ सालों पहले तक गावों में केवल चूल्हों पर ही खाना बनता था. जिसके कारण महिलाओं के स्वास्थ पर विपरीत असर पड़ता था. चूल्हों और कोयले से जलने वाली सिगड़ियां महिलाओं को कई बीमारी दे देती थी. इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की.
दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 1, 2024
इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए : #UPCM…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी. ये योजना गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराती है. ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके में रहने वाले बीपीएल परिवार के लोगों को इसका फायदा मिल सकें.
योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया का पालन करना होता है.
1- सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक साईट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा.
2- होम पेज पर अब आपको डाउनलोड के विकल्प का चयन करना होगा.
3- अब आपके सामने चार फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प खुल जाएगा. जिसमें उज्ज्वला फॉर्म हिंदी, उज्ज्वला फॉर्म अंग्रेजी, उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म हिंदी और चौथा उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म अंग्रेजी शामिल है.
4- इन चारों विकल्पों में से आप अपनी भाषा के अनुसार उज्ज्वला फॉर्म पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें. आप चाहे तो एलपीजी सेंटर से भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
5- फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियां जैसे आपका नाम, उम्र, पता भरें. फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी मांगी गई होगी. जिन्हें फॉर्म के साथ संलग्न करें.
6- अब फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़कर अपने नजदीक के एलपीजी सेंटर में जमा करा दें. इसके बाद जब आपका फॉर्म और सारे दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो जाएगा तो आपको मुफ्त में गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today