scorecardresearch
बिहार में फूल और फलों की खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

बिहार में फूल और फलों की खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

बिहार के बागवानी किसानों की एक बार फिर बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है. राज्‍य सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने फूल और फलों की खेती पर भारी सब्सिडी देने वाली योजनाए शुरू कर दी है. अब किसान आम, पपीते, केेले और गेंदा फूल आदि‍ की बागवानी पर अच्‍छा लाभ कमा सकेंगे.

advertisement
बिहार में फल और फूल की खेती पर मिल रही सब्सिडी. (फाइल फोटो) बिहार में फल और फूल की खेती पर मिल रही सब्सिडी. (फाइल फोटो)

बिहार के किसानों को राज्‍य सरकार की मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत बड़ा फायदा होने वाला है. अब राज्‍य सरकार फल और फूल की खेती के लिए आधा खर्च खुद उठाएगी. पपीते और गेंदे की खेती पर सरकार 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. अगर आपके पास 0.25 एकड़ भी जमीन है तो आप इस योजना के लिए पात्र है. वहीं इसकी अध‍िकतम सीमा 10 एकड़ है. इसके अलावा बिना जमीन वाले लोग लीज पर जमीन लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. योजना के तहत गेंदा, केला, पपीता और आम की खेती पर सब्सिडी मिलेगी.

बिना जमीन वाले भी उठा सकेंगे लाभ

इस योजना का फायदा भूमि वाले किसान और ब‍िना भूमि वाले किसान कॉन्‍ट्रैक्‍ट (एकरारनामा) बनाकर उठा सकते हैं. आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व या राजस्व रसीद में साफ नहीं है तो अनिवार्य रूप से भूमि-स्वामित्व या राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाकर आवेदन कर सकते हैं. नियम के अनुसार, सब्सिडी की राशि डीबीटी के तहत सीधे लाभार्थी के खाते में आएगी. इच्छुक किसान आवेदन से पहले डीबीटी में रजिस्‍टर्ड बैंक खाते से जुड़ी जानकारी की जांच खुद कर सकते हैं.

लाभार्थ‍ियों का चयन श्रेणी के आधार पर किया जाएगा. योजना में 78.56 फीसदी सामान्‍य वर्ग की हिस्‍सेदारी होगी, अनुसूचित जाति 20 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की भागीदारी 1.44 प्रतिशत होगी. वहीं, इन सभी श्रेणियों में 30 प्रतिशत हिस्‍सेदारी महि‍लाओं की रहेगी. जाति वर्ग के आधार पर सब्सिडी में अंतर रहेगा.

ऐसे करें अप्‍लाई

योजना का लाभ उठाने के लिए किसान बिहार सरकार की उद्यान निदेशालय की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वहीं, भूमिहीन किसान इस पोर्टल से एकरारनामा का फॉर्मेट भी निकाल सकते हैं. पोर्टल पर किसान अलग-अलग योजनाओं में आवेदन अलग से कर सकते हैं. 

23 जिलों में केले की खेती को बढ़ावा

प्रदेश में 23 जिलों  पटना, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पूर्वी चम्पारण, गया, अररिया, भागलपुर, दरभंगा,जमुई, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालन्दा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी और मुंगेर में केला का क्षेत्र विस्तार किया जाएगा.

गेंदे की खेती पर 70 प्रतिशत

गेंदा फूल की खेती के लिए राज्य के पटना, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कटिहार, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, बांका, बेगूसराय, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली और पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा जैसे 23 जिलों के किसान योजना का फायदा उठा सकेंगे. इसमें एक किसान को कम से कम 0.25 एकड़ और अधिकतम 10 एकड़ तक जमीन के लिए योजना का लाभ मिल सकता है. इसमें 70 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.

ये भी पढ़ें -