अमरूद, पपीता सहित इन फलों की बागवानी पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, जल्द करें आवेदन

अमरूद, पपीता सहित इन फलों की बागवानी पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, जल्द करें आवेदन

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, क्लस्टर में बागवानी योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यक्रम में राज्य के किसानों को बागवानी करने के लिए सरकार गांव में न्यूनतम 25 एकड़ में किसी एक उद्यानिकी फसल की खेती पर सब्सिडी दे रही है.

Advertisement
अमरूद, पपीता सहित इन फलों की बागवानी पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, जल्द करें आवेदनफलों की बागवानी पर बंपर सब्सिडी

देश में किसानों की बेहतर आय के लिए किसानों को सरकारों की ओर से हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार कि ओर से आए दिन नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए क्लस्टर में बागवानी योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को फलों के पौधे और पेड़ लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. इस योजना के तहत गांव में न्यूनतम 25 एकड़ में उधानिकी फसल का पेड़ लगाने पर सब्सिडी दिया जाएगा. ऐसे में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, क्लस्टर में बागवानी योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यक्रम में राज्य के किसानों को बागवानी करने के लिए सरकार गांव में न्यूनतम 25 एकड़ में किसी एक उद्यानिकी फसल की खेती जैसे- अमरूद, आंवला, लेमनग्रास, पपीता, नींबू और बेल पर 1 लाख और स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 2 लाख प्रति एकड़ तक सब्सिडी देगी.

किसान इन फलों की करें बागवानी 

अगर आप बिहार के किसान फलों की बागवानी या खेती करना चाहते हैं तो क्लस्टर निर्माण के लिए चयनित फसल को क्लस्टर में बागवानी योजना के अंतर्गत अपने खेत में अमरूद, आंवला, लेमनग्रास, पपीता. स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, नींबू और बेल का पौधा लगा सकते हैं. इन सभी फलों की बागवानी से किसान अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. क्योंकि इन फलों की डिमांड मार्केट में पूरे साल रहती है. तो ऐसे में किसानों के लिए ये अच्छा मौका है.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
  • किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप उधानिक क्लस्टर में बागवानी योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद बागवानी पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

किसान यहां कर सकते हैं संपर्क

यदि आप बिहार के निवासी हैं और आप फल वाले पौधों की खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.

POST A COMMENT