वर्तमान समय में शहरों से लेकर गांवों तक लोगों के बीच मशरूम काफी पसंदीदा सब्जी बनती जा रही है. दरअसल दिन पर दिन बदलती उपभोक्ताओं की मांग और बाजार के पहले के तुलना में बदलते स्वरूप को देख किसान भी अब पारंपरिक खेती छोड़कर नए सिरे से खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. साथ ही किसान ऐसी खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार मशरूम के खेती करने वाले किसानों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. राज्य सरकार की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए युनिट लागत 20 लाख रुपये पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है.
किसानों को अब मशरूम की यूनिट लगाने के पर 10 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगा. राज्य के इच्छुक किसान आवेदन कर इस सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. वहीं अगर बात की जाए मशरूम उत्पादन की तो भारत में सबसे अधिक मशरूम उत्पादक राज्य में बिहार को खिताब प्राप्त है. आइए जानते है किसान इस सुनहरे मौके का कैसे उठा सकते हैं लाभ.
बिहार सरकार राज्य में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सुनहरा मौका दे रही है. इसमें सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम यूनिट लगाने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ ही मशरूम का बीज और मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन युनिक लगाने के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है.
मशरूम यूनिट पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत होती है. वह दस्तावेज आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड, किसान का पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन का रसीद और किसान का पंजीयन रसीद है.
ये भी पढ़ें:- ये हैं लहसुन खाने के फायदे, गर्मियों में भी फायदा पहुंचाता है लहसुन का इस्तेमाल
यदि आप बिहार के निवासी है तो और आपकी मशरूम की खेती योग्य जमीन है तो एकीकृत बागवानी मिशन के तहत मशरूम प्रोडक्शन यूनिट लगाने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की आफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today