FD Investment: किसान निवेशकों के लिए 2 बैंकों ने खोला खजाना, डिपॉजिट स्कीम पर सबसे ज्यादा 9.22% ब्याज देने की घोषणा

FD Investment: किसान निवेशकों के लिए 2 बैंकों ने खोला खजाना, डिपॉजिट स्कीम पर सबसे ज्यादा 9.22% ब्याज देने की घोषणा

किसान निवेशकों समेत सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो स्मॉल बैंकों ने कई एफडी टेन्योर पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सर्वाधिक 9.22 फीसदी की दर से ब्याज देने की घोषणा की है. जबकि, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 9.15 फीसदी की ब्याज दर देने की पेशकश की है. किसान भाइयों के पास दोनों की एफडी से मोटा मुनाफा कमाने का मौका है.

Advertisement
FD Investment: किसान निवेशकों के लिए 2 बैंकों ने खोला खजाना, डिपॉजिट स्कीम पर सबसे ज्यादा 9.22% ब्याज देने की घोषणानिवेशक ध्यान रखें कि स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश की गई कुल 5 लाख रुपये तक की रकम इंश्योर्ड होती है.

गारंटी रिटर्न और सुरक्षित निवेश की सुविधा के साथ ज्यादा ब्याज पाने के इच्छुक किसान समेत सामान्य और वरिष्ठ निवेशकों के लिए दो स्मॉल फाइनेंस बैंकों फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सर्वाधिक 9.22 फीसदी की दर से ब्याज देने की घोषणा की है. जबकि, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 9.15 फीसदी की ब्याज दर देने की पेशकश की है. निवेशक ध्यान रखें कि स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश की गई कुल 5 लाख रुपये तक की रकम इंश्योर्ड होती है. किसान समेत अन्य निवेशक दोनों बैंक के अधिकतम ब्याज का लाभ लेने के लिए एफडी निवेश आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं. 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार फिनकेयर बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट अमाउंट वाली कुछ एफडी टेन्योर पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर निवेश का मौका देता है और इस अवधि पर सामान्य नागरिकों को 3% से 8.61% के बीच ब्याज मिलता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों या किसानों को बैंक 3.60% से 9.21% के बीच ब्याज देता है. बैंक ने नई ब्याज दर 28 अक्टूबर 2023 से लागू की हैं. 

750 दिनों के टेन्योर पर सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 750 दिनों के टेन्योर वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर सर्वाधिक ब्याज दर दे रहा है. इस अवधि पर सामान्य नागरिकों को 8.61% का ब्याज देने की घोषणा की है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.21% की ब्याज दर पेशकश की है. 

फिनकेयर एसएफबी एफडी टेन्योर और उनपर मिलने वाली ब्याज दर 

  • बैंक 46 दिन से 90 दिन के टेन्योर वाली एफडी पर 5.76% ब्याज देता है. 
  • 91 से 180 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 
  • बैंक 181 से 365 दिनों की मेच्योरिटी वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. 
  • 12 महीने से 15 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 
  • 12 महीने से 15 महीने के निवेश पर 7.65% ब्याज दर दी जा रही है. 
  • 15 महीने 1 दिन से 499 दिनों की एफडी पर 7.85% ब्याज मिलेगा. 
  • 500 दिनों के टेन्योर वाली एफडी पर बैंक 8.21% की ब्याज दर दे रहा है. 
  • 18 महीने से 24 महीने की मेच्योरिटी पर बैंक 8.11% ब्याज दर दे रहा है.
  • 24 महीने से 749 दिनों की मेच्योरिटी पर 8.15% ब्याज दर मिलेगा. 
  • बैंक 100 दिनों की मेच्योरिटी वाली एफडी पर 8.41% की ब्याज दर दे रहा है. 
  • 1001 दिन से 36 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.11% ब्याज दे रहा है.
  • 36 महीने से 42 महीने के टेन्योर पर 8.25% की ब्याज दर निवेश को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें - Gold Rate Today: एमसीएक्स पर सोना और चांदी में गिरावट, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव

ये भी पढ़ें - MSSC Account: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ऑनलाइन कैसे खोलें, मात्र 1000 रुपये से शुरू करें खाता


शिवालिक स्मॉल बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाईं 

शिवालिक स्मॉल बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को 28 अक्टूबर 2023 से बढ़ाकर लागू कर दिया है. बैंक सामान्य नागरिकों को 3.75% से 8.65% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4.25% से 9.15% के बीच ब्याज दर देने की घोषणा की है. बैंक ने कहा है कि वह 19 महीने 1 दिन से 20 महीने के टेन्योर वाली एफडी पर सामान्य नागिरकों को सबसे ज्यादा 8.65% ब्याज दर देगा और वरिष्ठ नागरिकों को 9.15% ब्याज दर की पेशकश की है. 

POST A COMMENT