Bank Holiday Today: दशहरा पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें अपने राज्य में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

Bank Holiday Today: दशहरा पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें अपने राज्य में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

24 अक्टूबर को कर्नाटक, ओडिशा, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, मेघालय, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में 22 और 23 अक्टूबर को भी बैंकों में छुट्टी थी. वही कई ऐसे राज्य हैं जहां बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी थी. इन राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे.

Advertisement
Bank Holiday Today: दशहरा पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें अपने राज्य में बैंक हॉलिडे की लिस्टदशहरा पर बैंकों में छुट्टी है, कामकाज बंद (फोटो-India Today/PTI)

Bank Holiday Today: दुर्ग़ापूजा और दशहरा को लेकर अगले कई दिनों तक कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे क्योंकि पूजा को लेकर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. ऐसे समय में अगर कोई ग्राहक बैंक जाता है तो उनका काम नहीं हो पाएगा और समय की बर्बादी होगी. इसलिए अगर ग्राहक बैंक में अपना काम कराने की प्लानिंग बना रहे हैं तो उन्हें यह खबर ज़रूर पढ़ लेनी चाहिए. इससे उनके समय की बर्बादी बच जाएगी. अगर ग्राहक बैंक जाता है और काम नहीं होगा तो जाने का भी कोई फायदा नहीं. इसलिए ऐसे ग्राहकों को अपने राज्य में बैंक में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए. ग्राहकों को ये जानना जरूरी है कि भले ही बैंक में काम नहीं हो रहा हो और छुट्टी के चलते ब्रांच बंद हो, लेकिन वे ऑनलाइन अपना काम आसानी से कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार एक राज्य की छुट्टी दूसरे राज्य से अलग हो सकती है जो वहां पर मनाए जाने वाले स्थानीय त्योहार या क्षेत्रीय दिवस को लेकर हो सकती है. हालांकि छुट्टियों की लिस्ट को सेंट्रल बैंक अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं. आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक़ अक्टूबर महीने के आख़िरी सप्ताह में बैंकों में लंबी छुट्टियां होने वाली हैं.  दशहरा को लेकर ये छुट्टियां लंबी चलने वाली हैं. दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर कई राज्यों में बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे. इन राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इन चार दिनों तक बैंक में काम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Dussehra Bank Holiday List: दशहरा पर इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक, चेक करें अपने राज्य की छुट्टी

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

राज्यवार बैंक छुट्टी की बात करें तो 24 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे. 24 अक्टूबर को कर्नाटक, ओडिशा, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, मेघालय, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में 22 और 23 अक्टूबर को भी बैंकों में छुट्टी थी. वही कई ऐसे राज्य हैं जहां बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी थी. इन राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे. इस सूची में त्रिपुरा और असम राज्य शामिल हैं जबकि सिक्किम में बैंक इस सप्ताह के अंत तक भी नहीं खुलने वाले हैं. सिक्किम में 25 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे.

सिक्किम, बंगाल में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 28 अक्टूबर दिन शनिवार को लक्ष्मी पूजा के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. वही सिक्किम में 25 अक्टूबर को दुर्गा पूजा को लेकर बैंकों में छुट्टी रहेगी. 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को लेकर बैंक बंद रहेंगे, जबकि 27 अक्टूबर को भी दुर्गा पूजा को लेकर छुट्टी बताई जा रही है. वहीं 29 अक्टूबर को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी, जबकि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर 31 अक्टूबर को भी बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: SBI खाताधारक किसान ध्यान दें, बैंक कर्मचारी आपकी बात न सुने तो ऐसे करें शिकायत

अक्टूबर महीने में हैं 11 छुट्टियां

अक्टूबर में लगातार छुट्टियां हैं. आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर महीने में कुल 11 छुट्टियां हैं जो या तो त्याहरों के कारण हैं या फिर गैजेटेड छुट्टी हैं. इस लिस्ट में शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल नहीं हैं. इसलिए जिन ग्राहकों को बैंकों में जरूरी काम निपटाना है, वे पहले से इसकी प्लानिंक कर लें और उसी के हिसाब से बैंक में जाएं, वर्ना तालाबंदी का शिकार होना पड़ेगा.

 

POST A COMMENT