1 लाख एकड़ खेत में खाद का छिड़काव करेंगी 'एग्रो शक्ति नमो ड्रोन दीदी', राज्‍य सरकार देगी इतना पैसा

1 लाख एकड़ खेत में खाद का छिड़काव करेंगी 'एग्रो शक्ति नमो ड्रोन दीदी', राज्‍य सरकार देगी इतना पैसा

इस राज्य सरकार ने 'एग्रो शक्ति नमो ड्रोन दीदी' नाम से एक नई योजना बनाई है. इस योजना के तहत प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त ड्रोन दीदियां खेतों में स्प्रे करेंगी, जिसकी एवज में उन्हें सरकार की ओर से प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे.

Advertisement
1 लाख एकड़ खेत में खाद का छिड़काव करेंगी 'एग्रो शक्ति नमो ड्रोन दीदी', राज्‍य सरकार देगी इतना पैसा'एग्रो शक्ति नमो ड्रोन दीदी

करनाल कषि कल्याण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा 'एग्रो शक्ति नमो ड्रोन दीदी' नाम से एक नई योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त ड्रोन दीदियां खेतों में स्प्रे करेंगी, जिसकी एवज में उन्हें सरकार की ओर से प्रति एकड़ 250 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही ड्रोन दीदी किसान से अपने खर्च के पैसे भी ले सकेंगी. दरअसल, इस योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख एकड़ में ड्रोन दीदियों से फसलों में सप्रे करवाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि अकेले करनाल जिला में 8 हजार एकड़ का लक्ष्य कृषि और किसान कल्याण विभाग करनाल को मिला है.

सरकार ने तैयार की नई योजना

बता दें कि करनाल जिला में 200 ड्रोन दीदियां हैं, जिन्होंने अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण हासिल किया है. प्रशिक्षण प्राप्त ड्रोन दीदियों को कृभकों (कृषक भारती सहकारी लिमिटेड) सहित अन्य कंपनियों की ओर से फ्री में ड्रोन भी उपलब्ध करवाएं गए थे. अब सरकार ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए नई योजना तैयार की है, जो बहुत प्रभावशाली साबित होगी.

क्या-क्या करेंगी ड्रोन दीदियां

नई योजना के तहत एक ओर तो ड्रोन दीदी योजना के अनुसार किसानों के खेतों में स्प्रे करेंगी, इसके अलावा ड्रोन से फसलों में स्प्रे करने से पर्यावरण को होने वाला नुकसान काफी हद तक कम हो सकेगा, क्योंकि ड्रोन से स्प्रे करने से जहां एक ओर प्रति एकड़ कम दवा लगती है, पानी की खपत कम होती है वहीं, ये पौधों के अनुकूल भी होता है.

ड्रोन दीदी बन सकेंगी उद्यमी

सरकार द्वारा महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके साथ ही लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया जाए. इसके लिए महिलाओं को ड्रोन की फ्री ट्रेनिंग के साथ-साथ मुफ्त में ड्रोन उपलब्ध करवाए गए थे. अब योजना को लागू हुए काफी समय बीत चुका है, महिलाएं ड्रोन से स्प्रे कर काम कर रही है. वहीं, अब सरकार ने नई योजना के तहत एक लाख एकड़ में ड्रोन से सप्रे करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अनुसार ड्रोन से स्प्रे करवाया जाएगा, जो ड्रोन दीदी योजना के तहत किसान के खेतों में स्प्रे करेंगी. साथ ही उन्हें प्रति एकड़ 250 रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसा करके महिलाएं अतिरिक्त आय कमा सकेंगी, जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. 

POST A COMMENT