scorecardresearch
विदिशा में रायसेन दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र की 14 योजनाओं की समीक्षा की

विदिशा में रायसेन दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र की 14 योजनाओं की समीक्षा की

योजनाओं के बारे में बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस स्कीम में 1 लाख 13 हजार 190 दीदीयां स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं और 15 हजार 386 दीदीयां सालाना एक लाख आय वाली हैं. NRLM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10 हजार 164 स्व-सहायता समूह जोड़े गए हैं और समूहों में 1 लाख 13 हजार 217 परिवार जोड़े गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत लक्ष्य 23 हजार 212 और 19 हजार 100 से अधिक आवास पूर्ण किए गए हैं.

advertisement
शिवराज सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रायसेन जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं की समीक्षा की. कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYGS), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA), दीन दयात्त अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), मुद्दा स्वास्थ कार्ड (SHC), स्वमित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन (JJM), आयुष्मान भारत निरामय योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM), प्रधानमंत्री जनमन योजना, धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा की.

इन योजनाओं के बारे में बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस स्कीम में 1 लाख 13 हजार 190 दीदीयां स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं और 15 हजार 386 दीदीयां सालाना एक लाख आय वाली हैं. NRLM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10 हजार 164 स्व-सहायता समूह जोड़े गए हैं और समूहों में 1 लाख 13 हजार 217 परिवार जोड़े गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत लक्ष्य 23 हजार 212 और 19 हजार 100 से अधिक आवास पूर्ण किए गए हैं.

आयुष्मान योजना में तेजी

कृषि मंत्री ने कहा, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य 8 लाख 96 हजार 805 है और उपलब्धि 8 लाख 5 हजार 493 है, जिसका प्रगति प्रतिशत 90 फीसदी है. वरिष्ठ नागरिकों का लक्ष्य 54 हजार 907 है, जबकि उपलब्धि 16 हजार 521 है जिसका प्रगति प्रतिशत 30 फसदी है. जल जीवन मिशन में समस्त 7 विकासखंड में 2 लाख 23 हजार 767 परिवारों की संख्या जिसमें 1 लाख 44 हजार 976 कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: MGNREGS में 50 फीसद से अधिक रही महिलाओं की भागीदारी, 4.6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को मिला रोजगार

उन्होंने कहा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड अब तक 15 हजार 918 कार्ड वितरित किए गए है, जो 71 प्रतिशत हैं, जिसमें प्राप्त आवंटन 52 लाख रुपये हैं. खरीफ 2023 में कुल बीमित किसानों की संख्या 2 लाख 32 हजार 337 है, जिसमें 11 हजार 812 किसानों को लाभ मिला है. रबी 2023-24 में बीमित किसानों का संख्या कुल 2 लाख 1 हजार 712 है, वहीं बीमित रकबा 1 लाख 75 हजार 103 हेक्टेयर में हैं. कृषि मंत्री ने बताया कि खरीफ 2024 में बीमित किसान 2 लाख 20 हजार 129 और बीमित रकबा 1 लाख 84 हजार 696 हेक्टेयर में हैं. 

आवास योजना की समीक्षा

रायसेन दौरे के दौरान चौहान ने सांची के ग्राम अमरावद में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण का अवलोकन किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ग्राम पंचायत ढकना चपना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नंदकिशोर कुशवाह के घर का भी अवलोकन किया और नंदकिशोर के परिवार वालों से भेंट कर उनसे चर्चा की.

उन्होंने कहा, धान और सोयाबीन को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर खरीदने के संबंध में चर्चा हुई है, सोयाबीन के मॉश्चर को 12% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है, ताकि किसी भी किसान का सोयाबीन न रह जाए, हम MSP पर खरीद रहे हैं. हमारा संकल्प है कि, गरीबी मुक्त गांव बनें, गरीबी मुक्त गांव का मतलब है, हर परिवार रोजगार युक्त हो. हर गांव में योजनाओं का आदर्श क्रियान्वयन करेंगे.

कृषि मंत्री ने कहा, हमने तीन चीज़ें तय की है, नंबर एक सभी दीदीयों को जोड़ेंगे, नंबर 2 जो स्व-सहायता समूह सक्रिय नहीं है उन्हें सक्रिय करेंगे और नंबर 3 हम आजीविका मिशन की गतिविधियां बढ़ाएंगे ताकि आमदनी बढ़ सकें.

क्या कहा कृषि मंत्री ने?

विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं और विकास कार्यों का समयावधि में बेहतर किया जाए. कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से छूटे नहीं. हम सभी को मिलकर रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाना है. बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा,  सिलवानी विधायक देवेन्द्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति के बारे में अवगत कराया गया.

केंद्रीय मंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान जिले में 98 प्रतिशत पीएम आवास पूर्ण होने पर सराहना कर शेष दो प्रतिशत आवासों को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पोर्टल में किसी कारण से जो नाम रह गए हैं उनके लिए पत्र लिखा जाएगा. मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि श्रमिकों को समय पर रोजगार उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही ग्राम सभाओं के माध्यम से सोशल ऑडिट गंभीरता से कराएं. इसके अलावा ग्रेवल सडृक निर्माण के लिए शासन से राशि दी जा रही है.

अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में केंद्रीय मंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकगणों के क्षेत्र में जो कार्य स्वीकृत हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए. साथ ही विकास कार्यों की सूचना भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए. उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, जो जल संरक्षण के लिए प्रारंभ की गई है. इसका प्रभावी क्रियान्वयन हो, यह सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने जिले में गठित स्व-सहायता समूहों, लक्षित परिवार, समूह में जोड़े गए परिवार और उनके द्वारा सम्पादित की जा रहीं आजीविका गतिविधियां और वितरित ऋण राशि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि स्व-सहायता समूह की दीदीयों को लखपति दीदी बनाना है. उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएं.

ये भी पढ़ें: नकली खाद-बीज बेचने वालों को नहीं बख्शें, कृषि मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि अभियान चलाकर ग्रामीण महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़ा जाए. निष्क्रीय स्व-सहायता समूहों को सक्रिय किया जाए. प्रत्येक विधानसभा में एक ग्राम चिन्हित कर वहां प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार से जोड़कर गरीबी मुक्त ग्राम बनाना है. कोई भी महिला रोजगार से छूटे नहीं. केंद्रीय मंत्री चौहान कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित व्यावसायिक सब्जी उत्पादन, हेचरी यूनिट, पापड़ यूनिट, मसाला प्रोसेसिंग यूनिट, सिलाई, ड्रोन दीदी, रूरल मार्ट आदि के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बाड़ी में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित पापड़ यूनिट के बारे में अवगत कराया. सिलवानी में संचालित सिलाई यूनिट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे 22 स्व-सहायता समूहों की 200 महिलाएं जुड़ी हैं. सांची में स्वसहायता समूह की महिला द्वारा संचालित रूरल मार्ट की जानकारी देते हुए बताया कि इससे प्रतिमाह लगभग 27000 रु की आय होती है.

ग्रामीण सड़कों पर फोकस

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव तक सुगम पहुंच मार्ग हो. आवश्यकतानुसार सड़कों के प्रस्ताव भेजे तैयार कर भेजने के लिए भी कहा. बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 में स्वीकृत 30 मार्गो में से 24 कार्य पूर्ण हो गए हैं. शेष प्रगतिरत हैं. जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मंत्री चौहान ने कहा कि जिले में कोई भी गांव योजना से छूटे नहीं. जिले के सभी गांवों में प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाए. बैठक में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वामित्व योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. 

बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल, सांसद चौधरी सहित विधायकगणों द्वारा जिले के विकास में गति लाने और योजनाओं और विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए. बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, डीएफओ विजय कुमार, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे.