आज साल 2023 का अंतिम दिन है और कल से नए साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी. नए साल के साथ कई फाइनेंशियल और रुपये पैसों से जुड़े कार्यों के नियम बदल जाएंगे. इसलिए यहां पर उन कार्यों की लिस्ट दी जा रही है, जिनकी डेडलाइन आज 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. यानी इन कार्यों को आज नहीं किया तो आपको भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है.
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को होम लोन के लिए स्पेशल डिस्काउंट अभियान शुरू किया है जो लोन की ब्याज दर पर 65 बीपीएस तक की छूट का लाभ देता है. यह स्पेशल अभियान 31 दिसंबर 2023 तक वैध है. यह छूट सभी तरह के होम लोन पर लागू होगी.
बैंक की वेबसाइट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने इंड सुपर 400 फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और इंड सुप्रीम 300 दिन की एफडी पर निवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है. यह दोनों एफडी स्कीम अन्य की तुलना में सर्वाधिक ब्याज दर का लाभ निवेशकों को देती हैं, बचत के लिए यह निवेश का बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसके अलावा आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने अपनी स्पेशल अमृत महोत्सव एफडी में निवेश की समयसीमा 31 दिसंबर तय की है. 375 दिन और 444 दिनों के टेन्योर वाली यह एफडी स्कीम निवेशकों को हाईएस्ट ब्याज दर हासिल कर मोटी बचत करने का मौका देती है.
जरूरी दस्तावेज, गहनों या दूसरी कीमती वस्तुओं को सुरक्षति रखने के लिए लोग बैंकों में लॉकर किराए पर लेते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी लॉकर धारकों को 31 दिसंबर 2023 तक नए बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा है. यदि समयसीमा तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं, तो आपका बैंक लॉकर फ्रीज कर दिया जाएगा.
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 को चूकने वालों के लिए आयकर विभाग ने 31 दिसंबर 2023 तक बिलेटेड आइटीआर फाइल करने का विकल्प दिया है. यह समयसीमा रिवाइज्ड आइटीआर फाइल करने वालों पर भी लागू है. हालांकि, इसके लिए 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का जुर्माना चुकाना होगा.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा है कि एक साल से अधिक समय से सक्रिय नहीं रहने वाले अकाउंट्स के लिए यूपीआई सेवाएं बंद कर देगा. इसका मतलब है कि यदि आपके यूपीआई खाते का उपयोग एक वर्ष से अधिक समय से लेनदेन के लिए नहीं किया गया है तो आप इसे 1 जनवरी से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, यूपीआई एक्टिवेट करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय है.
सेबी ने मौजूदा व्यक्तिगत यूनिट धारकों के लिए नामांकन का विकल्प पेश करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तय की है. वहीं, म्यूचुअल फंड यूनिट होल्डर और डीमैट खाता धारकों को अकाउंट को फ्रीज होने से बचाने के लिए समयसीमा से पहले नॉमिनी एड करना या बाहर निकलना जरूरी है.
ये भी पढ़ें -
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today