गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने किसानों और मजदूरों पर खासा फोकस किया है. बीजेपी ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर किसानों के विकास के लिए कृषि उन्नति योजना की शुरुआत की जाएगी. साथ ही तेंदूपता के बिजनेस से जुड़े लोगों को बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर की जाएगी. खास बात ये है कि किसानों को धान की रकम का भुगतान एक साथ किया जाएगा.
घोषणा पत्र में ये भी वादा किया गया है कि बीजेपी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ गैस काफी सस्ती हो जाएगी. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे. यानी इससे किसान और मजदूर वर्ग को काफी फायदा होगा. वहीं, तेंदूपता के संग्रहकों को 5500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा. जबकि, 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को मिलेगा. वहीं,धान खरीदी से पहले ही किसानों को बारदान मिलेगा.
12 हजार रुपए दिए जाएंगे
घोषणा पत्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बीजेपी ने किसानों के साथ- साथ महिलाओं पर भी फोकस किया है. इसमें वादा किया गया है कि अगर बीजेपी चुनाव जीत कर सरकार बनाती है, तो वह विवाहिता महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत करेगी. इस योजना के तहत हर विवाहित महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख रुपये तक का उपचार सीएम राहत कोष से किया जाएगा.
500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी
वहीं, रानी दुर्गावती योजना के तहत बीपीएल बेटियों के जन्म पर 150000 का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं, भूमिहीन मज़दूरों को 10000 रुपये की सहयोग राशी दी जाएगी. जबकि, विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने के लिए 500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today