Good News: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकार की सौगात, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई गई

Good News: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकार की सौगात, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई गई

विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने तमाम वर्गों को लुभाने के लिए अहम घोषणाएं करने के क्रम में आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए कुछ अहम फैसले किए हैं. इनमें राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र में 3 साल का इजाफा करते हुए इनके भर्ती संबंधी नियमों में छूट भी दी है.

Advertisement
Good News: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकार की सौगात, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई गईछत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कर्मियों की लंबित मांगों को सरकार ने पूरा किया गया, फोटो, साभार: छग. सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात देते हुए इनके रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है. इसके अलावा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधे पद आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए अरक्षि‍त कर दिए हैं. राज्य में आंगनबाड़ी कर्मियों की ये पुरानी मांगें थीं, इन्हें पूरा करके सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य के चुनावी माहौल में हलचल पैदा कर दी है. राज्य सरकार ने इससे जुड़ी एक अन्य अहम घोषणा करते हुए आंगनबाड़ी कर्मियों की भर्ती के लिए सहायिकाओं के पद पर 10 वर्ष के अनुभव को कम करके 05 वर्ष कर दिया है. सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक आदेश जारी करके इन फैसलों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

लगातार दूसरी सौगात मिली

भूपेश बघेल सरकार ने महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक के बाद एक, दूसरी सौगात दी है. इससे पहले राज्य सरकार ने हाल ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में इजाफा किया था. आंगनबाड़ी कर्मियों को दूसरी बड़ी सौगात इनकी सेवानिवृत्ति की आयु को 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के रूप में दी गई है.

ये भी पढ़ें, Chhattisgarh RIPA Scheme : रीपा योजना के सहारे गांव की महिलाएं उद्यमी बन कर हो रहीं आत्मनिर्भर

ये भी पढ़ें, Crop pest control : मप्र के किसानों को कीट नियंत्रण के लिये खूब भा रहा सोलर लाइट ट्रेप का इस्तेमाल

बजट में की गई थी घोषणा

पूरे प्रदेश में 46 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रहे हैं. इनमें तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ये मांगें पिछले कई सालों से लंबित थीं. राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कर्मियों की इन मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की थी. इसके लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुपालन में इस साल 01 अप्रैल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी गई है. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.

इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि दी जाती है. वहीं, इनकी सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त राश‍ि का भुगतान करने का प्रावधान भी किया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु होने पर सरकार ने अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है. इसी तरह सेवानिवृित्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 हजार रुपये तथा सहायिकाओं को 25 हजार रुपये दिया जा रहा है.

POST A COMMENT