राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार 28 सितंबर को किसान क्रेडिट कार्ड दुर्घटना बीमाधारकों के परिजनों को सहायता राशि के चैक सौंपे. सीएम ने राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से जारी किसान क्रेडिट कार्ड पर दुर्घटना बीमा के 11 लाभार्थियों को 10-10 लाख रुपए के चैक दिए. इस तरह का बीमा खेती के दौरान अचानक आई विपदा में सुरक्षा का काम करती है. गहलोत ने कहा कि इसीलिए राज्य सरकार ने पशुओं के बीमा की योजना लॉंच की है. इसमें दो दुधारु पशुओं का 40-40 हजार रुपये का बीमा किया जाता है.
यदि किसी पशुपालक के पशु की असमय मौत होती है तो उस समय यह बीमा उसे आर्थिक रूप से मजबूती देगा.
किसान क्रेडिट कार्ड ( केसीसी ) योजना देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए सरकारी बैंकों ने साल 1998 में शुरू की थी. यह मॉडल योजना कृषि क्षेत्र की जरूरतों के लिए किसानों को एडवांस देने के लिए बनाई गई. आरवी गुप्ता समिति की सिफारिशों पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने इसे तैयार किया था. इसका उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता देकर कृषि क्षेत्र की व्यापक ऋण आवश्यकताओं को पूरा करना था.
वहीं, 2019 तक मत्स्य पालन और पशुपालन के लिए ऋण आवश्यकताओं को पूरा करना भी इसमें शामिल था. इस योजना में सभी वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राज्य सहकारी बैंक शामिल हैं. योजना के तहत किसानों को फसलों के लिए अल्पकालिक ऋण और सावधि ऋण दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Explainer: मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने वाले बिधूड़ी को टोंक प्रभारी बनाने के पीछे क्या है BJP की मंशा?
साथ ही केसीसी क्रेडिट धारकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत मृत्यु और स्थाई विकलांगता के लिए 50 हजार रुपये तक और अन्य जोखिमों के लिए 25 हजार रुपये तक का कवर दिया जाता है.
सीएम आवास पर चैक बांटते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में किसानों को प्राथमिकता पर रखा गया. किसानों की ऋणमाफी, अलग से कृषि बजट, कृषक कल्याण कोष का गठन, दो हजार यूनिट कृषि बिजली फ्री, कृषि यंत्रों की खरीद के लिए अनुदान जैसी कई योजनाएं सरकार ने शुरू की हैं.
ये भी पढ़ें- आज भारत अगर चावल का निर्यात कर रहा है, तो इसमें डॉ. स्वामीनाथन का बड़ा रोल है: पद्मश्री वीपी सिंह
इन फैसलों से किसानों के जीवन में बदलाव आया है. इस दौरान यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के उप महाप्रबंधक रघुनाथ मीना, क्षेत्रीय प्रबंधक गीता राय, आलोक जैन और जितेन्द्र सबलानीय सहित अन्य कर्मचारी एवं दुर्घटना बीमा धारकों के परिजन मौजूद थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today