Agriculture Education: राजस्थान कृषि विभाग ने निकाली भर्ती, इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती

Agriculture Education: राजस्थान कृषि विभाग ने निकाली भर्ती, इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती

राजस्थान में छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन एक जुलाई से शुरू होंगे. वहीं, कृषि विभाग 555 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Agriculture Education: राजस्थान कृषि विभाग ने निकाली भर्ती, इतने पदों पर होगी सीधी भर्तीछात्राओं के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. फाइल फोटो- DIPR

बीते कुछ सालों से देश में एग्रीकल्चर एजुकेशन के क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में युवा इस क्षेत्र में पढ़ाई करने में रुचि ले रहे हैं. वहीं, सरकारें भी बड़ी संख्या में कृषि कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोल रही है. इससे विभागों में वर्षों से खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकलने लगी हैं. राजस्थान कृषि विभाग ने भी सैंकड़ों पदों पर सीधी भर्ती निकाली हैं. वहीं, एग्रीकल्चर विषय से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि में आवेदन की तारीख भी सरकार ने जारी कर दी है.

एक जुलाई से शुरू होंगे छात्राओं के एडमिशन

कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सरकार ने राज्य योजनांतर्गत कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए कृषि विभाग योजना संचालित की जा रही है. कृषि अधिकारी पी सी मीणा ने बताया कि इस साल एग्रीकल्चर विषय में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन एक जुलाई से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- किसान के पास किसान तकः राजस्थान में विकसित हुई मुर्गे की ये नस्ल देती है कड़कनाथ को टक्कर

कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं की प्रोत्साहन राशि पिछले साल से बढ़ाकर वर्ष 2023-24 के लिए  11वीं व 12 वीं  के लिए 15000, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए 25 हजार रुपये और पीएचडी के लिए 40 हजार रुपये  प्रति वर्ष कर दी गई है. छात्राओं को देय प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई से 30 सितंबर 2023 तक किए जा सकेंगे. सितंबर के बाद इस योजना में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

555 पदों पर होगी सीधी भर्ती

राजस्थान में कृषि विभाग ने कुल 555 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. इसमें कृषि अधिकारी के 25, कृषि पर्यवेक्षक के 430, निजी सहायक ग्रेड-II (शीघ्र लिपिक) के 16 और कनिष्ठ सहायक के 84 रिक्त पद निकाले गए हैं. इस संबंध में सीधी भर्ती करने के लिए सम्बन्धित भर्ती एजेन्सियों को एप्लीकेशन भिजवाई है.  सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा नहीं है. भर्ती एजेसियां सीधी भर्ती प्रक्रिया से ही लोगों का चयन करेगी. 

ये भी पढ़ें- Mango Farming: अंधड़ में उड़े 15 लाख के आम, फूट-फूटकर रोया कर्ज में डूबा किसान

अतिरिक्त निदेशक कृषि(प्रशासन) हीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ तत्परता से काश्तकारों को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए नए पद सृजन के साथ रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है.

इसी क्रम में कृषि अधिकारी के 25 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को, कृषि पर्यवेक्षक के 430 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को और निजी सहायक ग्रेड-II के 16 पदों एवं कनिष्ठ सहायक के 84 पदों के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग को एप्लीकेशन भिजवाई जा चुकी है. बहुत जल्द ही भर्ती एजेन्सियां इन पदों पर भर्ती की सूचना निकालेंगी.


POST A COMMENT