पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने ‘सेवा पर्व’ के तहत पूरे बिहार में 2.8 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान राज्य भर में कुल 3.58 लाख पौधे लगाने का अनुमान है. सेवा पर्व की भव्य शुरुआत पटना के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में हुई, जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पौधा रोपण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की.
विभाग के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाना और बिहार को हरित राज्य बनाना है.
सेवा पर्व के दौरान सिर्फ विभाग ही नहीं, बल्कि स्थानीय जन-प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान, सोशल क्लब, और सामाजिक संगठन भी इस वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं.
विशेष अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के तहत अब तक 71.71 लाख पौधारोपण की जानकारी मेरी लाइफ पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है. यह अभियान लोगों में भावनात्मक जुड़ाव के साथ पर्यावरण संरक्षण की भावना भी जगा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान पीसीसीएफ हॉफ पी.के. गुप्ता ने स्कूली बच्चों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ पेड़ लगाने का नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण देने का संकल्प है. उन्होंने अपील की कि हर नागरिक इस अभियान में भाग लें और हरियाली बढ़ाकर प्रदूषण पर नियंत्रण में भूमिका निभाएं.
कार्यक्रम के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सेवा पर्व के माध्यम से इस अभियान से आम नागरिकों को भी जोड़ने का प्रयास कर रहा है, ताकि हर व्यक्ति वृक्षारोपण की महत्ता को समझते हुए एक पेड़ लगाए. विभाग के अधिकारियों ने अपील की कि लोग इस सेवा पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरियाली का योगदान दें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today