आहर की मरम्मती के लिए डेढ़ लाख रुपये दे रही सरकार, 10 फरवरी है आवेदन की अंतिम तारीख

आहर की मरम्मती के लिए डेढ़ लाख रुपये दे रही सरकार, 10 फरवरी है आवेदन की अंतिम तारीख

बिहार सरकार ने 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत खेतों तक पानी की सुविधा पहुंचाई जा रही है. ऐसी कई जगहें हैं जहां सिंचाई के पानी की सुविधा नहीं है. उन जगहों के आसपास पहले से आहर बने हैं तो उनकी मरम्मत का काम किया जाएगा ताकि उसके जरिये पानी खेतों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए सरकार ने आहरों का चयन किया है.

Advertisement
आहर की मरम्मती के लिए डेढ़ लाख रुपये दे रही सरकार, 10 फरवरी है आवेदन की अंतिम तारीखआहर की मरम्मती के लिए सब्सिडी देगी सरकार

बिहार सरकार आहर की मरम्मती के लिए किसानों को सब्सिडी दे रही है. आहर यानी सिंचाई के लिए नहर जैसा बनाया गया सिस्टम जिससे खेतों तक पानी पहुंचाया जाता है. यह सिंचाई का एक सुलभ साधन होता है जिसमें नदियों या बड़ी नहरों से पानी जाता है. फिर उसी आहर से सिंचाई का पानी खेतों तक पहुंचता है. इस आहर की मरम्मती के लिए बिहार सरकार ने योजना शुरू की है. इसका लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू है जो 10 फरवरी, 2025 तक चलेगी.

इस योजना को दक्षिण बिहार के 14 जिलों में शुरू किया गया है जिनमें अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास और शेखपुरा के नाम हैं. इस योजना के तहत अरवल में 20, औरंगाबाद में 200, बांका में 50, भागलपुर में 40, भोजपुर में 20, बक्सर में 6, जहानाबाद में 80, कैमूर में 50, लखीसराय में 30, नालंदा में 90, नवादा में 210, पटना में 170, रोहतास में 50 और शेखपुरा में 44 आहरों की मरम्मती की जाएगी. इस तरह कुल 1060 आहरों की मरम्मत का काम होगा.

आहर मरम्मती योजना की मुख्य बातें

  1. दरअसल, बिहार सरकार ने 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत खेतों तक पानी की सुविधा पहुंचाई जा रही है. ऐसी कई जगहें हैं जहां सिंचाई के पानी की सुविधा नहीं है. उन जगहों के आसपास पहले से आहर बने हैं तो उनकी मरम्मत का काम किया जाएगा ताकि उसके जरिये पानी खेतों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए सरकार ने आहरों का चयन किया है.
  2. इन आहरों की मरम्मती के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी. इसमें एक आहर की लंबाई 500 फीट है तो उसकी मरम्मत के लिए 1.415 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस राशि से आहर की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी का पूरा पैसा सरकार की ओर से दिया जाएगा.
  3. बिहार सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाई है जो मुख्य लाभार्थी किसानों का चयन करते हैं. इन चयनित किसानों को बिहार सरकार के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. किसानों को पोर्टल https://bwds.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. किसान इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे. इस योजना में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा. चयनित किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.

10 फरवरी तक जरूर करें आवेदन

इस योजना का नाम आहर जीर्णोद्धार योजना है जिसमें आवेदन करने का काम 25 जनवरी से शुरू हो चुका है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी है. किसानों को इस तारीख तक जरूर ऑनलाइन अप्लाई कर देना है. उसके बाद कृषि विभाग किसानों की पात्रता का वेरिफिकेशन करेगा. किसान इस योजना के तहत पात्र पाए जाएंगे तो उन्हें सब्सिडी के लिए चुना जाएगा. चयनित किसान को एसएमएस के जरिये इसकी जानकारी दी जाएगी.

 

POST A COMMENT