scorecardresearch
80 हजार करोड़ की योजना, देश के 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा, PM मोदी ने झारखंड में दी कई सौगातें

80 हजार करोड़ की योजना, देश के 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा, PM मोदी ने झारखंड में दी कई सौगातें

पीएम मोदी आज झारखंड के हजारीबाग में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए. यहां से उन्‍होंने देशभर के आदिवास‍ियों के लिए एक बड़ी योजना की शुरूआत की. साथ ही झारखंड में कई योजनाओं प्रोजेक्‍ट्स का शुभारंभ और शिलान्‍यास किया.

advertisement
हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी. हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

झारखंड में जल्‍द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में आज गांधी जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर पहुंचे. उन्‍होंने यहां हजारीबाग से कई योजनाओं की शुरूआत की और कई प्रोजेक्‍ट्स का शिलान्‍यास किया. राज्‍य में भाजपा की परिवर्तन महारैली का आज अंत‍िम दिन था, जिसके समापन समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समाज के लिए ₹80 हजार करोड़ से अधिक की योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

जमशेदपुर दौरे का किया जिक्र

इस दौरान उन्‍होंने गरीब, आदिवासियों, मह‍िलाओं के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्‍होने एक ओर जहां आदिवासि‍यों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया तो वहीं, दूसरी ओर सत्‍तारूढ़ दलों और परिवारवाद पर हमला बोला. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर झारखंड आने पर खुशी जताई और कहा कि कुछ ही दिन पहले वह जमशेदपुर आए थे और सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की थी. हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला था.

ये भी पढ़ें - झांसी की 'जल सहेलियों' ने पूरे देश में बुंदेलखंड की बनाई एक खास पहचान, PM मोदी ने भी की तारीफ

65 हजार गांवों का होगा विकास 

पीएम मोदी ने गांधी जयंती पर उन्‍हें याद करते हुए कहा कि आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजी है. बापू का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है, जब जनजातीय समाज का तेजी से विकास हो. पीएम मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की, जिसमें करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस अभ‍ियान के तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का तेजी से विकास किया जाएगा, जिससे देश के 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासि‍यों को फायदा मिलेगा.

पीएम जन-मन योजना पर भी बोले पीएम

झारखंड में भी आदिवासी समाज फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां पीएम-जनमन योजना के तहत भी करीब साढ़े 1,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, बिजली, पानी, सोलर एनर्जी और ऐसी ही अन्य योजनाएं इन सबका झारखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. 

हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा, जब आदिवासी युवाओं को शिक्षा के अच्छे अवसर मिलेंगे. इसलिए 40 एकलव्य आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया गया है और 25 विद्यालयों की नींव रखी गई है. इन योजनाओं से यहां के आदिवासी समाज के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.