विजय सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ लीराजधानी पटना के गांधी मैदान में जहां बीते दिनों नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया. वही, बिहार में बने नई एनडीए सरकार के मंत्री अब अपने विभागों का पदभार लेना शुरू कर चुके हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया.
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “जब बालू माफिया और शराब माफिया मिलकर पैसा कमाते हैं, तो वे भू-माफिया बन जाते हैं. ऐसे माफियाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने का काम विभाग की ओर से किया जाएगा. इसके साथ उन सफेद पोशाकों पर भी कार्रवाई होगी, जो भूमाफिया को संरक्षण दे रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जमीन से जुड़े सभी मामलों का निपटारा सही, पारदर्शी और क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा. जनता ने एनडीए सरकार को बड़ा जनादेश दिया है. हमें बिहार की सेवा करने का अवसर मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास की रफ्तार बढ़ेगी और बिहारी गौरव एवं सम्मान को नई पहचान मिलेगी. अब बिहारी गाली का पर्याय नहीं, बल्कि स्वाभिमान का प्रतीक बनेगा. बिहार का विकास ही बिहारी के सम्मान को ऊंचा करेगा. सरकार इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएगी.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको अपनी “कथनी और करनी” का आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भूमाफिया पर कार्रवाई को लेकर स्पष्ट कहा, “मैं किसी माफिया को डराने की बात नहीं करता, परंतु जो लोग सफेदपोश बनकर भू-माफियाओं को संरक्षण देते हैं, उन पर हमारी पैनी नजर रहेगी. जैसे खनन विभाग में सुधार संभव हुआ, वैसे ही भूमि सुधार विभाग में भी पारदर्शिता और कड़ाई लाई जाएगी.
आगे उन्होंने बताया कि बिहार के गांवों में छोटे और लघु किसानों की जमीन से जुड़े कार्य—जैसे म्यूटेशन आदि—पूरी पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे. भूमि सर्वेक्षण को लेकर भी विभागीय पदाधिकारियों से संवाद कर प्रक्रियाओं को और बेहतर एवं सरल बनाया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पिछली सरकार में कृषि मंत्री के साथ-साथ खान एवं भू–तत्व विभाग के मंत्री रह चुके हैं. वहीं नई एनडीए सरकार में उन्हें कृषि मंत्री की जगह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही उनके पास खान एवं भू–तत्व विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.
अगर उनके राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों की बात की जाए तो राज्य में इन दिनों भूमि सर्वे का काम चल रहा है, जिसे पारदर्शिता के साथ पूरा करना मंत्री विजय कुमार सिन्हा के लिए एक बड़ी चुनौती रहने वाला है. वहीं यदि यह कार्य पूरी तरह से पूरा हो जाता है तो यह उनकी एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी. इसके साथ ही भूमि सर्वे सहित जमीन से जुड़े कागजातों में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना भी उनके लिए एक अहम जिम्मेदारी रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today