हरियाणा सरकार ने सिरसा में आज शाम 5 बजे से कल रात यानी गुरुवार12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं. दरअसल, सिरसा में डेरा जगमालवाली में गद्दी विवाद के चलते एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश किए जारी हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिरसा में तनाव, दंगे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही शांति और सौहार्द बिगड़ने की आशंका है.
अफवाहों को फैलाने और भड़काऊ कॉन्टेंट के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने ऐहतियातन कदम उठाया है. लिहाजा सिरसा में 8 अगस्त 23:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की गई हैं. हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में उठापटक के बीच भारी टेंशन में बंगाल के 150 किसान
बता दें कि सिरसा के डेरा शाह बिलोचिस्तानी जगमालवाली के डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का 1 अगस्त को निधन हो गया था, इसके बाद से ही डेरा की गद्दी को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो कि अभी तक थमा नहीं है. डेरा प्रमुख का 2 अगस्त को डेरा परिसर में ही बिश्नोई रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए राज ठाकरे की MNS ने घोषित किए 2 उम्मीदवार
गद्दी को लेकर 2 पक्षों में विवाद है, इसमें एक पक्ष डेरा के मुख्य सेवादार वीरेंदर सिंह का है, उनके नाम वसीयत करते हुए डेरा प्रमुख के साथ वकील का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं. और वह वीरेंदर सिंह को गद्दी देने के खिलाफ हैं. इसी को लेकर डेरा में कई दौर की कई पंचायतें भी हो चुकी हैं, यहां तक कि डेरा के एक अन्य सेवक गुरप्रीत सिंह को श्रद्धालुओं द्वारा गद्दी सौंपने की बात भी कही गई थी.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में किस महीने होगा विधानसभा चुनाव, सरकार ने दी ये बड़ी जानकारी
डेरा प्रमुख की अंतिम अरदास का कार्यक्रम 8 अगस्त को रखा गया है, इसे लेकर आज (7 अगस्त को) डेरा में वीरेंदर सिंह पहुंचे. लिहाजा सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने भारी बल किया. इसके बाद वीरेंदर सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today