गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपनी नए विस्तारित और पुनर्गठित कैबिनेट को विभागों का बंटवारा कर दिया. इस बार कृषि विभाग का दायित्व वरिष्ठ नेता जीतु वघानी को सौंपा गया है, जबकि हर्ष सांघवी को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत करते हुए गृह मंत्रालय सहित कई अहम विभाग दिए गए हैं. नई जिम्मेदारियों में जीतू वघानी को कृषि, सहकार, पशुपालन, मत्स्य पालन और प्रोटोकॉल विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
राज्य में किसानों से जुड़े मुद्दों और कृषि उत्पादन को लेकर यह विभाग काफी अहम है. वघाणी लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं. अब कृषि क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी.
गृह विभाग पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास था, जिसे अब उन्होंने अपने विश्वस्त सहयोगी हर्ष सांघवी को सौंप दिया है. सांघवी को गृह, उद्योग, परिवहन, खेल एवं युवा सेवा और नागरिक उड्डयन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं. इससे पहले वे गृह राज्य मंत्री (MoS Home) के रूप में कार्यरत थे. नई जिम्मेदारियों के साथ सांघवी अब राज्य के आंतरिक प्रशासन और औद्योगिक विकास दोनों की दिशा तय करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास कई अहम विभाग रखे हैं, जिनमें सामान्य प्रशासन, राजस्व और आपदा प्रबंधन, सड़क एवं भवन, नर्मदा और कल्पसर, खनन एवं खनिज, बंदरगाह, सूचना एवं प्रसारण जैसे विभाग शामिल हैं.
कनुभाई देसाई को एक बार फिर वित्त, शहरी विकास और आवास विभाग का दायित्व दिया गया है, जबकि रुशिकेश पटेल, जो पहले स्वास्थ्य मंत्री थे, अब ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स, पंचायती राज तथा विधायी एवं संसदीय कार्य संभालेंगे.
कुनवरजी बावलिया: श्रम, कौशल विकास और रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग
नरेश पटेल: आदिवासी विकास और कुटीर उद्योग
अर्जुन मोढवाडिया: वन और पर्यावरण तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी
पहली बार विधायक बने डॉ. प्रद्युमन वाजा को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण और शिक्षा विभाग का जिम्मा मिला है.
वहीं, रमणभाई सोलंकी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today