लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब के लोगों के नाम एक लेटर लिखकर खास अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर भी हमला बोला है. मनमोहन सिंह ने अपने लेटर में कई बातें कही हैं. उन्होंने लिखा है कि मेरे प्यारे साथी नागरिकों, भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है. अंतिम चरण के मतदान में, हमारे पास लोकतंत्र और हमारे संविधान को सुरक्षित रखने का और एक निरकुंश शासन को खत्म करने का एक अंतिम मौका है.
मनमोहन सिंह ने अपने पत्र में किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने लेटर में आगे लिखा है कि पिछले दस साल में भाजपा सरकार ने पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 750 किसान दिल्ली की सीमाओं पर महीनों तक इंतजार करते हुए शहीद हो गए, इनमें ज्यादातर किसान पंजाब से थे. किसानों पर लाठिया और रबर की गोलियां पर्याप्त नहीं थीं तो संसद में उन्हें आंदोलनजीवी" और "परजीवी" बोला गया. उनकी एकमात्र मांग उनसे परामर्श के बिना उन पर थोपे गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की थी.
ये भी पढ़ें:- मेरी पत्नी नहीं चाहती कि मैं राजनीति में आऊं... कांग्रेस जॉइन करने पर रघुराम राजन का बड़ा बयान
मनोहन सिंह ने आगे लिखा है कि मोदीजी ने 2022 में किसानों से दोगुनी आय का वादा किया था. लेकिन उल्टा 10 साल में किसानों की आय कम हो गई है. हमारे खेत परिवारों की बचत को नष्ट कर दिया और उन्हें हाशिये पर छोड़ दिया. बता दें कि पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए आखरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है.
मनमोहन सिंह ने पत्र में अपनी बातों को अल्लामा इकबाल के एक शेर से खत्म किया है. मनमोहन सिंह ने लिखा है- फिर उठी आखिर सदा तौहीद की पंजाब से, मर्द-ए-कामिल ने जगाया हिंद को फिर ख्वाब से.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today