रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कांग्रेस में शामिल होने से जुड़े सभी सवालों पर विराम लगा दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका परिवार और उनकी पत्नी नहीं चाहते हैं कि वह राजनीति में शामिल हों. उनका कहना था कि राजनीति में शामिल होने के बजाय वह जहां संभव होगा मार्गदर्शन करना चाहेंगे. रघुराम राजन ने इसी इंटरव्यू में राहुल गांधी की भी तारीफ की. उन्होंने कांग्रेस नेता को एक स्मार्ट और बुद्धिमान नेता भी बताया. राजन को जबसे राहुल के साथ उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' में देखा गया था तब से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे.
वेबसाइट द प्रिंट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने बार-बार कहा है और लोग अभी भी मुझ पर विश्वास नहीं करते हैं. मैं एक शिक्षाविद हूं और मेरा काम बच्चों को चूमना नहीं है. मेरा एक परिवार और पत्नी है, जो किसी अच्छे कारण से नहीं चाहते कि मैं राजनीति में प्रवेश करूं. इसलिए राजनीति में आने के बजाय मैं जहां संभव होगा मार्गदर्शन करना चाहूंगा.' पूर्व गवर्नर ने कहा कि जब उन्हें मुझे लगता है कि सरकार की नीतियां पटरी से उतर रही हैं तो चाहे वह सरकार में हों या नहीं इसके बारे में बात करते हैं.
यह भी पढ़ें-दो किसान बहनों ने दी चेतावनी, तुरंत मिले मुआवजे का 63000 रुपये वरना करेंगे भूख हड़ताल
राजन से राहुल गांधी के साथ उनकी निकटता के बारे में भी पूछा गया और साथ ही यह जानने की कोशिश भी की गई क्या वह पूर्व कांग्रेस प्रमुख को सलाह देते हैं. इस पर उनका कहना था कि राहुल गांधी को अक्सर ऐसे व्यक्ति के रूप में दर्शाया जाता है जिसमें सोचने और नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है.जबकि वह स्मार्ट, बुद्धिमान और बहादुर भी हैं. उनकी मानें तो लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि वह एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसने उनकी दादी और उनके पिता की हत्या देखी है.
यह भी पढ़ें-यहां बेकार गया मुख्यमंत्री का आदेश! किसानों को अभी तक नहीं मिला सूखा राहत का पैसा
राजन की मानें तो राजनीति में शामिल होना और भीड़ के बीच रहने का अनुभव अगर उन्हें होता तो वह शायद हर समय बिस्तर में छिपे रहते. उन्होंने कहा कि राहुल में बहुत सारी विशेषताएं हैं जो सराहनीय हैं और वह कई घटनाओं के बारे में जो कुछ कहते आए हैं, उससे जुड़ा उनका रिकॉर्ड भी इस बात की पुष्टि करता है. राजन ने इसके लिए कोविड-19 का उदाहरण दिया. उस समय राहुल ने कहा था कि देश को और ज्यादा तैयारी करने की जरूरत है और इसमें तेजी लानी होगी.
यह भी पढ़ें-चौथे चरण में सबसे ज्यादा तो पांचवें सबसे कम मतदान, महिला वोटर्स सबसे आगे
पूर्व गवर्नर ने कहा कि वह यह नहीं कहना चाहते कि राहुल गांधी के पास सभी उत्तर हैं और वह एक बहुत ही समझदार नेता हैं. लेकिन उनके पास दृढ़ विश्वास है, अगर आप उनसे असहमत हैं तो आपको उन विश्वासों पर बहस करनी होगी. राजन ने कहा कि राहुल उस बहस में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रघुराम राजन के भविष्य में कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तब शुरू हुई जब वे दिसंबर 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. राजन ने यात्रा के दौरान राहुल गांधी से बातचीत भी की.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today