सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून बनाने समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे किसानों को ओलंपियन रेसलर्स का समर्थन मिला है. किसान नेता 23 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के शहरों में बड़ी सभाएं और पंचायतें करने जा रहे हैं. 23 मार्च को हरियाणा-पंजाब सीमा पर होने वाली जनसभा में ओलंपियन रेसलर पहलवान बजरंग पुनिया जुड़ेंगे. जबकि, ओलंपियन साक्षी मलिक ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है.
पंजाब मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों की मांगों और उनके आंदोलन को देश के नामचीन पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने समर्थन किया है. किसान नेता ने कहा कि बजरंग पुनिया 23 मार्च को होने वाली किसानों की सभा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह साक्षी मलिक किसानों से मिली थीं और अपना समर्थन आंदोलन को दिया था.
VIDEO | "RSS is now thinking about ending the concept of minorities, saying it divides the nation," says Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee head Sarwan Singh Pandher on RSS calling protesting farmers as 'disruptive forces'.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/iknPkEqzMT
किसान नेताओं की चंडीगढ़ में मंगलवार शाम को हुई बैठक के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 21 तारीख को शुभकरण शहीद हुआ था, उसकी अस्थिकलश यात्रा चल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हिसार और अंबाला जिलों में 22 मार्च और 31 मार्च को बड़ी सभा होगी. उत्तर प्रदेश में भी दो कलश यात्राएं चल रही हैं. यूपी में संभल, अलीगढ़ और सहारनपुर में बड़ी किसान पंचायत की जाएगी. राजस्थान में भी किसानों की यात्रा चल रही है और 31 मार्च तक वहां भी बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा.
किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से हरियाणा-पंजाब की सीमा पर डटे हुए हैं. प्रदर्शन कर रहे किसान पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस है. इस दिन बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सभी धरनास्थलों पर नौजवान और किसान शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today