लोकसभा में पहले बीजेपी को किया चैलेंज, अब शनिवार को गुजरात का दौरा करेंगे राहुल गांधी  

लोकसभा में पहले बीजेपी को किया चैलेंज, अब शनिवार को गुजरात का दौरा करेंगे राहुल गांधी  

गुजरात में पिछले 30 सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है. वहीं लोकसभा में भी कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से लगातार करारी हार का सामना कर रही है. हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता खोलने में कामयाब रही. यही कारण है कि पार्टी काफी उत्साहित दिख रही है. ऐसे में शनिवार को राहुल गांधी गुजरात दौरे पर आ रहे हैं.

Advertisement
लोकसभा में पहले बीजेपी को किया चैलेंज, अब शनिवार को गुजरात का दौरा करेंगे राहुल गांधी  कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शनिवार को जाएंगे गुजरात

गुजरात में पिछले 30 सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है. वहीं लोकसभा में भी कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से लगातार करारी हार का सामना कर रही है. हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता खोलने में कामयाब रही. यही कारण है कि पार्टी काफी उत्साहित दिख रही है. ऐसे में शनिवार को राहुल गांधी गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. दरअसल, पूरे देश में आए नतीजों ने गुजरात कांग्रेस में भी जान फूंकी है. ऐसे में 1 जुलाई को लोकसभा में दिए अपने भाषण में राहुल गांधी ने भाजपा को चेलेंज करते हुए कहा था कि इस बार इंडिया  ब्लॉक गुजरात में भाजपा को हराएगा.

कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित 

वहीं, 2 जुलाई को राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए बयान पर पहले बजरंग दल और फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के विरोध के दौरान भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में पथराव और हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद कांग्रेस के 5 नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके विरोध में गुजरात कांग्रेस ने राहुल गांधी को न्यौता दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए राहुल गांधी कल शनिवार को गुजरात आ रहे हैं. यहां वे कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे. 

यह भी पढ़ें-नई किसान राजनीतिक पार्टी की एंट्री, चढूनी का मास्‍टर 'स्‍ट्रोक' या वजूद बचाने की जंग?

भाजपा का मजबूत गढ़ 

दरअसल, गुजरात में लंबे अरसे से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. ऐसे में राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए भाजपा का मजबूत गढ़ माने जाने वाले गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करना ही बड़ा चैलेंज है. राहुल गांधी इस दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. साथ ही गुजरात की पांच बड़ी दुर्घटना- राजकोट अग्निकांड, सुरत तक्षशिला अग्निकांड, वडोदरा हरनी बोट दुर्घटना, मोरबी झुलता पुल दुर्घटना और बोटाद जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनको न्याय मिला या नहीं, उस पर बात करेंगे.  

यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान से प्रभावित किसानों को मिलेंगे 22 करोड़ रुपये, त्रिपुरा सरकार का बड़ा फैसला 

हुआ था कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन 

राहुल गांधी ऐसे समय में गुजरात जा रहे हैं जब उनके हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान के विरोध में पिछले दिनों गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. जिसके बाद दोनों ओर से पथराव किया गया. राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा की थी.  सोशल मीडिया पर लिखा था कि हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते.  

POST A COMMENT