UP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को रायबरेली के सरेनी पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा कर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को लोकसभा चुनाव में कमल के फूल पर बटन दबाकर विजयश्री दिलाने की अपील की. उन्होंने आह्वान किया कि अबकी बार-400 पार में रायबरेली भी रहेगा, क्योंकि यह अवध केसरी और अयोध्या की पावन धरा का क्षेत्र है. सीएम ने कहा कि पुलवामा में भारत के जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान का मंत्री उस घटना का समर्थन कर रहा था. वह मंत्री आज रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बयानबाजी करता है. आखिर राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं. वे रहेंगे हिंदुस्तान में, वोट मांगेंगे रायबरेली से और समर्थन मिल रहा है पाकिस्तान से. सीएम ने विश्वास जताया कि जिसका समर्थन पाकिस्तान कर रहा है, रायबरेली उसका समर्थन नहीं करेगी.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने जो न्याय पत्र जारी किया है, वह भारत के प्रति अन्याय पत्र है। यह भारत के प्रति साजिश का दस्तावेज है।. इसमें कांग्रेस गरीबी हटाने की बात कह रही है. दादी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, आज तक पोता वही रट रहा है. वे बता रहे कि गरीबी हटाने के लिए संपत्ति का एक्सरे कराकर विरासत टैक्स लगाएंगे. आपके पूर्वजों की संपत्ति पर कांग्रेस की नजर है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस व सपा का गठबंधन देश के लिए खतरनाक है. दो युवाओं की जोड़ी धोखेबाज है. यह कह रहे हैं कि जीतेंगे तो मिलकर लूटेंगे और हारेंगे तो फिर छूटेंगे. यह लोग देश-प्रदेश के साथ अन्याय करने आ रहे हैं. राहुल गांधी उप्र के बाहर प्रदेश और भारत के बाहर देश की निंदा करते हैं. 2010 में यूपीए सरकार के समय अमेरिका के अधिकारी से कहा था कि भारत के अंदर आईएसआई, मुस्लिम कट्टरपंथियों, आतंकियों से नहीं, हिंदुओं से डर है. हिंदुओं को बदनाम करने वाले राहुल हिंदुओं से वोट मांगते हैं. यह जाति के नाम पर लड़ाएंगे, फिर आरक्षण को मुसलमानों में बंटरबांट करेंगे.
सीएम योगी ने कांग्रेस को खानपान की स्वतंत्रता की बात पर चेताया, बोले कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक का भोजन एक ही है, लेकिन एक जगह उनके विचार बदल जाते हैं. वे जान लें कि गो हमारी माता है, जनम-जनम का नाता है. इसे काटोगो तो दो-दो हाथ हो जाएगा. कांग्रेस गोहत्या की छूट दे रही है. उन्होंने चेताया कि कांग्रेस के राम जन्मभूमि का पुण्य पाप में बदल जाएगा. सीएम ने अपील की कि कांग्रेस के इस पाप में नहीं पड़ना है. कांग्रेस देश के लिए खतरनाक खेलने जा रही है. देश उन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुका है.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने रामसेतु को तोड़ने का कार्य किया था. संविधान की शपथ लेने वाली सरकार ने उस समय सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं. उस सरकार को इतना तक नहीं पता कि संविधान के मूल प्रति में पुष्पक विमान पर लंका से अयोध्या आते भगवान राम के दरबार को दिखाया गया है. वह सरकार सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलती है. इनके बुद्धिदाता कहते हैं कि भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए. राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या इटली में बनेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today