बिहार में सरकारी विभागों में बड़े बदलाव, कृषि और पशुपालन में इन अफसरों को मिला ये जिम्मा

बिहार में सरकारी विभागों में बड़े बदलाव, कृषि और पशुपालन में इन अफसरों को मिला ये जिम्मा

बिहार सरकार ने कई सीनियर अधिकारियों के बड़े ट्रांसफर और नई नियुक्तियों का आदेश दिया है. विजयलक्ष्मी, के. सेंथिल कुमार और पंकज कुमार जैसे अधिकारी अब नए विभागों में ज़िम्मेदारी संभालेंगे. उम्मीद है कि इन बदलावों से विभागों का कामकाज सुचारू और तेज़ होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ जल्दी और कुशलता से मिले.

Advertisement
बिहार में सरकारी विभागों में बड़े बदलाव, कृषि और पशुपालन में इन अफसरों को मिला ये जिम्माबिहार के अफसरों को दी गई नई तैनाती

बिहार सरकार ने अपने कई बड़े अफसरों के काम बदल दिए हैं. इसका मतलब है कि कुछ अफसर अब नए विभागों में काम करेंगे. यह बदलाव राज्यपाल के आदेश से हुआ है. इसका मकसद यह है कि हर विभाग का काम सही तरीके से और जल्दी हो. विजयलक्ष्मी अब योजना और विकास विभाग में काम करेंगी. पहले वे डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में काम करती थीं. इसके अलावा वे बिहार राज्य योजना परिषद और बिहार आपदा पुनर्वास और पुनर्निर्माण सोसाइटी का भी काम देखेंगी.

अन्य अफसरों के नए पद

के. सेंथिल कुमार अब गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव होंगे. पंकज कुमार ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव बन गए हैं. नर्मदेश्वर लाल अब कृषि विभाग के प्रधान सचिव होंगे. इन बदलावों से विभागों में काम और आसान और तेज होगा.

नगर विकास और राजस्व विभाग

विनय कुमार अब नगर विकास और आवास विभाग में काम करेंगे. प्रेम सिंह मीणा मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त बने हैं. मनीष कुमार सारण प्रमंडल के आयुक्त होंगे. गिरिवर दयाल सिंह तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त बन गए हैं. अवनीश कुमार सिंह अब भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त होंगे. इन बदलावों से जनता को सरकारी काम जल्दी मिलेगा.

खेल, पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग

महेंद्र कुमार अब खेल विभाग का काम देखेंगे. निलेश रामचंद्र देवरे पर्यटन विभाग के प्रभारी सचिव बन गए हैं. अमित कुमार पांडेय स्वास्थ्य विभाग और बिहार चिकित्सा सेवाओं का काम संभालेंगे. आरिफ अहसन खेल विभाग के अतिरिक्त काम करेंगे. इन बदलावों से खेल, पर्यटन और स्वास्थ्य से जुड़ा काम जल्दी और अच्छे तरीके से होगा.

बदलाव का कारण

सरकार ने यह बदलाव इसलिए किए हैं ताकि हर विभाग में सही अफसर काम करें. इससे योजनाएं जल्दी पूरी होंगी और आम लोगों को सरकारी सुविधाएं समय पर मिलेंगी.

बिहार में बड़े अफसरों के ये बदलाव अच्छे काम के लिए किए गए हैं. अब सभी अफसर अपने नए पदों पर काम करके बिहार के लोगों की मदद करेंगे और सरकारी योजनाओं को सही तरीके से चलाएंगे.

ये भी पढ़ें: 

Agriculutre News: खेती-किसानी के लिहाज से कैसा रहा साल 2025? जानें अब 2026 में क्‍या बड़े बदलाव करेगी सरकार
Potato Price: पश्चिम बंगाल में आलू किसानों की चुनौती! कीमतें  हुईं धड़ाम, कहां जाए किसान 

POST A COMMENT